कोविड नियमों का अनुपाल कर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारीपुलिस पदाधिकारी बैंक प्रबंधक स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाघ्यापकों व समाजसेवी उपस्थित रहे..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 09:30 AM (IST)
कोविड नियमों का अनुपाल कर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
कोविड नियमों का अनुपाल कर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

संस, घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस पदाधिकारी, बैंक प्रबंधक, स्कूल एवं कॉलेज के प्रधानाघ्यापकों व समाजसेवी उपस्थित रहें। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोविड नियमों का अनुपालन कर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को सफल बनाना है। अनुमंडल क्षेत्र में प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, तिरंगा यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। छोटे बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं के आयोजन कार्यक्रम में संबंधित कमेटी या आयोजनकर्ता ही शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी के निर्देश का अनुपालन करना होगा। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव, अंचल अधिकारी राजीव कुमार, थाना प्रभारी इंद्रदेव राम, ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एचसीएल/आइसीसी प्रबंधन, विभिन्न बैंक प्रबंधक व समाजसेवी शामिल थे। स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में बच्चे नहीं होंगे शामिल : मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार कोविड नियमों का अनुपालन कर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को सफल बनाना है। कोविड नियमों के तहत प्रखंड क्षेत्र में प्रभात फेरी/शोभा यात्रा/तिरंगा यात्रा आदि पर प्रतिबंध होगा। छोटे बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान व सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम में संबंधित कमेटी या आयोजनकर्ता ही शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी के निर्देश पर विशेष ध्यान देना होगा। बैठक में डा. विवेक कुमार मिश्रा, राजीव कुमार महतो, हिरण्मय मंडल, रंजय कुमार, दिलीप कुमार गिरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी