Independence Day 2021: इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर नहीं निकलेगी प्रभातफेरी, गोपाल मैदान में होगा मुख्य समारोह, फेसबुक लाइव पर दिखेगा नजारा

Independence day 2021 कोरोना का असर इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर रहेगा। इसकी वजह से इस बार भी कोई प्रभातफेरी शोभा यात्रा या तिरंगा यात्रा नहीं निकलेगी। जिलास्तरीय कार्यक्रम का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:04 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:04 AM (IST)
Independence Day 2021: इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर नहीं निकलेगी प्रभातफेरी, गोपाल मैदान में होगा मुख्य समारोह, फेसबुक लाइव पर दिखेगा नजारा
कोविड-19 के फ्रंटलाइन वर्कर को सम्मानित किया जाएगा।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना का असर इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर रहेगा। इसकी वजह से इस बार भी कोई प्रभातफेरी, शोभा यात्रा या तिरंगा यात्रा नहीं निकलेगी। यह निर्णय उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में लिया गया। प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम को लेकर विमर्श किया गया।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, एसडीओ-धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल के अलावा एनडीसी, डीपीआरओ, जिला शिक्षा अधीक्षक, एसडीपीओ-घाटशिला, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी सीसीआर व कार्यपालक पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस शामिल किए गए हैं।

उपायुक्त द्वारा दिए गए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई संबंधित नगर निकाय पदाधिकारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कोविड-19 के फ्रंटलाइन वर्कर को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के विद्यार्थियों के बीच पेंटिग/ड्रॉइंग आदि कंप्टिशन घर पर रहकर आयोजित करने का निर्देश दिया गया जिनके विजेता को डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। स्कूल खुलने के पश्चात भौतिक रूप से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।  जिलास्तरीय कार्यक्रम का फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के परेड में शामिल होने वाले टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास तीन दिनों का होगा 11 अगस्त एवं 12 अगस्त गोपाल मैदान 8 बजे से होगा, 13 अगस्त को अंतिम रिहर्सल होगा।  मुख्य समारोह स्थल की तैयारी एवं इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेवारी विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की होगी जो एनडीसी एवं जुस्को के प्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का आवश्यक रूपरेखा सुनिश्चित करेंगे।

- पेयजल की व्यवस्था विशेष पदाधिकारी-जमशेदपुरअधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जुस्को करेगी।

मैदान की साफ-सफाई एवं रखरखाव जुस्को प्रबंधन करेगा।  यातायात व्यवस्था : डीएसपी ट्रैफिक कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को निमंत्रण कार्ड भेजने की जिम्मेदारी नजारत उपसमाहर्ता की दी गई है।

11 से 13 अगस्त तक होगा परेड का पूर्वाभ्यास

वरीय पुलिस अधीक्षक डा. एम तमिल वणन ने बताया कि परेड में पांच टुकड़ियां शामिल होंगी जिनमें डीएपी(महिला/पुरुष), जैप, होमगार्ड, एनसीसी (महिला/पुरूष) को शामिल किया जाएगा। परेड का पूर्वाभ्यास या रिहर्सल 11 व 12 अगस्त के बाद 13 अगस्त के दिन फुल ड्रेस रिहर्सल होगा। सभी प्लाटून एक ही रंग के मास्क व ग्लब्स में रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी या नगर निकाय पदाधिकारी के साथ स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाएंगे। आज की बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, एनइपी निदेशक, डीआरडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी