जमशेदपुर के कदमा में लगातार घट रही मंदिरों में चोरी की घटना, हनुमान मंदिर की गुंबज की चोरी

कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार स्थित भारतीय तरुण संघ संचालित श्री श्री हनुमान मंदिर से चोरों ने गुंबज की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह सावन की पहली सोमवारी पर पूजा करने जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तब गुंबज की चोरी होने का पता चला।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:25 PM (IST)
जमशेदपुर के कदमा में लगातार घट रही मंदिरों में चोरी की घटना, हनुमान मंदिर की गुंबज की चोरी
जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तब गुंबज की चोरी होने का पता चला।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर में चोर मंदिर को भी नहीं छोड रहे। मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार स्थित भारतीय तरुण संघ संचालित श्री श्री हनुमान मंदिर से बीती रात चोरों ने गुंबज की चोरी कर ली। सोमवार की सुबह सावन की पहली सोमवारी पर पूजा करने जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तब गुंबज की चोरी होने का पता चला।

जिसके बाद इसकी सूचना भारतीय तरुण संघ के उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह को दी गई। वहीं सूचना पाकर वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के ऊपर से पीतल के चार बड़े गुंबज गायब हैं। जिसके बाद उन्होंने फोन कर मौखिक रूप से इसकी सूचना कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर को दी। बताते चलें कि इससे पहले भाटिया बस्ती चौक स्थित काली मंदिर सेे नौ गुंबज समेत दो त्रिशूल की चोरी कर ली गई थी। जबकि कदमा रंकिनी मंदिर से अज्ञात के द्वारा दो दान पेटी को तोड़कर उसमें रखे 10 से 15 हजार रुपयों की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला था। बावजूद चोरी करने वाले नहीं पकड़े गए। कदमा और बिस्टुपुर इलाके में लगातार चोरी की घटना हो रही है। घरों और मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी