लॉकडाउन का जायजा लेने गालूडीह पहुंचे इंसिडेंट कमांडर

रविवार को इंसिडेट कमांडर राजीव कुमार व दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने गालूडीह में संपूर्ण लाकडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान गालूडीह थाना की पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:00 AM (IST)
लॉकडाउन का जायजा लेने गालूडीह पहुंचे इंसिडेंट कमांडर
लॉकडाउन का जायजा लेने गालूडीह पहुंचे इंसिडेंट कमांडर

संसू, गालूडीह : रविवार को इंसिडेट कमांडर राजीव कुमार व दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली ने गालूडीह में संपूर्ण लाकडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान गालूडीह थाना की पुलिस को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। हालांकि संपूर्ण लाकडाउन के कारण सड़क, बाजार व एनएच पर सन्नाटा पसरा रहा। इंसिडेंट कमांडर राजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोग कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने में सहयोग कर रहे हैं। संपूर्ण लाकडाउन में दवा दुकान को छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। धालभूमगढ़ में बंद रहे बाजार व साप्ताहिक हाट : संपूर्ण लाकडाउन के तहत धालभूमगढ़ में शनिवार की शाम से ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। शनिवार शाम से ही बाजार में दुकानें बंद कर दी गई थीं। रविवार को नरसिंहगढ़ को साप्ताहिक हाट में भी सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हुए थे। इस दौरान थाना प्रभारी संतन तिवारी, पीएसआइ अवनीश कुमार, अर्जुन यादव, एएसआइ एसएन सिंह, मोबिन खान समेत पुलिस बल ने कोकपाड़ा से चिरुगोड़ा, सोनाखून, धालभूमगढ़ व नरसिंहगढ़ बाजार में गश्त करते रहे। गश्ती के दौरान अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों को फटकार लगाकर वापस घर भेजा गया। हालांकि दवा की खरीदारी के लिए लिए जा रहे लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। बहरागोड़ा बाजार में पसरा सन्नाटा : संपूर्ण लाकडाउन के कारण रविवार को बाजार में सन्नाटा रहा। दवा दुकानों को छोड़ शेष सभी दुकानें बंद रही। बहरागोड़ा थाना पुलिस की ओर से विभिन्न चौक-चौराहों पर जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में बेवजह घूमने वालों को थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने लोगों को बताया कि आम लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने शनिवार की शाम से सोमवार की सुबह तक संपूर्ण लाकडाउन की घोषणा की है। अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जांच के दौरान कई बाइक जब्त किए गए। हालांकि बाद में चेतावनी देकर जब्त बाइक छोड़ दिया गया। संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई कि दोबारा पकड़े गए को उन पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी