बकाया राशि पाने की आस में 600 इंकैब कर्मियों ने लिया आवेदन

सालों से बंद इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केबुल कंपनी) की नीलामी की घोषणा के बाद कर्मचारी अपने कागजार एकत्रित करने में जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:00 AM (IST)
बकाया राशि पाने की आस में 600 इंकैब कर्मियों ने लिया आवेदन
बकाया राशि पाने की आस में 600 इंकैब कर्मियों ने लिया आवेदन

जासं, जमशेदपुर : सालों से बंद इंकैब इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केबुल कंपनी) की नीलामी की घोषणा के बाद कर्मचारियों ने अपना-अपना बकाये के कागजात एकत्रित करने में जुटे हुए हैं। केबुल एसोसिएशन हॉल में बकाये राशि के लिए फार्म मिल रहा है। बीते रविवार को कर्मचारियों ने एक बैठक कर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के आदेश के आलोक में अपने-अपने बकाये का जिक्र करते हुए कागजात जमा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार तक 610 कर्मचारियों ने फार्म लिए हैं। इस फार्म के साथ कोर्ट की सत्यापित कॉपी भी उपलब्ध करना है। इसे लेकर कुल 100 रुपये लिये जा रहे हैं जिससे कागजात की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कर्मचारियों को परेशानी नहीं हो इसे लेकर केबुल एसोसिएशन हॉल में फार्म लेने, कोर्ट का सत्यापित कॉपी बनवाने से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं।

निश्शुल्क मिल रहा है फार्म : आरबी

इंकैब के पूर्व जीएम आरबी सिंह ने कहा कि फार्म का मूल्य नहीं लिया जा रहा है। एक सौ रुपए जो लिया जा रहा है उससे कोर्ट की सत्यापित कॉपी बनवाने से लेकर संबंधित कर्मचारी का बकाये से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया जा रहा है।

अवकाश ग्रहण करने व नौकरी में रहने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 1300 होगी उसमें से फिलहाल 610 कर्मचारियों ने फार्म लिया है। जो फार्म भरने व दस्तावेज मुहैया होने के बाद उसे कोलकाता पोस्ट करेंगे।

क्या है कोर्ट का आदेश

केबुल कंपनी गेट पर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की नोटिस की कॉपी चस्पा गया है। उसमें कहा गया है कि कंपनी नीलाम की जाएगी। अब कंपनी का कोई भी कर्मचारी नहीं है। पूर्व में जो भी कर्मचारी रहे हैं वे अपने बकाया से संबंधित कागजात कोलकाता में लिक्विडेटर (परिसमापक) शशि अग्रवाल के पास भेजकर अपना दावा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी