विक्रमपुर गांव के सारूदा टोला में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता

मुसाबनी प्रखंड के विक्रमपुर गांव के सारूदा टोला में रविवार को टोला प्रधान दुर्गा बारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गोहला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हरिपद भगत उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:00 AM (IST)
विक्रमपुर गांव के सारूदा टोला में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता
विक्रमपुर गांव के सारूदा टोला में ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रास्ता

संसू, मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड के विक्रमपुर गांव के सारूदा टोला में रविवार को टोला प्रधान दुर्गा बारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गोहला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हरिपद भगत उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने गांव की ज्वलंत समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया। गांव तक पहुंचने के लिए रास्ता की कमी,पानी, शिक्षा, राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड इत्यादि विषय को लेकर ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। सर्वसम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि सबसे पहले गांव की ज्वलंत समस्या रास्ता का है। रास्ता नहीं होने के कारण गांव में आने जाने में लोगों को परेशानी होती है। इस कारण सभी ग्रामीण मिलकर श्रमदान से रास्ता का निर्माण करेंगे। बैठक के बाद ग्रामीणों ने श्रमदान से रास्ता बनाने का कार्य शुरू किया। इसमें पंचायत समिति सदस्य ने भी श्रमदान कर ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया ।ग्रामीणों ने रास्ता को बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को श्रमदान करने का निर्णय लिया। श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से टोला प्रधान दुर्गा बारी, राकेश लियांगी, दिनेश सामद, दूंबी गोडसोड़ा, शिबा गोडसोड़ा, सुकलाल गोप, नारा गोडसोड़ा, संधु गोडसोड़ा, दुनई सामद मानकी बारी, फरियार लियांगी, गोमा लियांगी, सुनील गोडसोड़ा आदि उपस्थित थे। पूर्व मुखिया के प्रयास से दुरुस्त हुई चाडरी गांव की सड़क : बाघुरिया पंचायत के चाडरी गांव में जर्जर व कीचड़नुमा सड़क से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रहीं थी। गांव के सड़क को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया दुर्गा मुर्मू से गुहार लगाया। पूर्व मुखिया दुर्गा मुर्मू के प्रयास से रविवार को सड़क को दुरुस्त किया गया है। पूर्व मुखिया ने पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु के प्रयास से सड़क पर स्लैग डलवाया। ग्रामीणों के सहयोग से स्लैग को जर्जर व कीचड़नुमा सड़क पर डाल कर सड़क को दुरुस्त किया गया। सड़क की मरम्मती होने पर ग्रामीणों ने दुर्गा चरण मुर्मू एवं प्रदीप कुमार बलमुचु के प्रति आभार जताया है। सड़क मरम्मत करने में फूलचंद टुडू, दुलु टुडू, सिगराय टुडू, बाबलु टुडू, लखन टुडू, राय टुडू, लखाई टुडू, सोहागी टुडू, हीरा टुडू शामिल थे।

chat bot
आपका साथी