तालाब में समधी को डूबता देख दूसरे समधी ने लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत Jamshedpur News

पूर्वी सिंहभूम जिले की नूतनगढ़ पंचायत अंतर्गत जोडशोल स्थित एक तालाब में नहा रहे समधी को डूबते देख दूसरे ने भी छलांग लगा दी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:13 PM (IST)
तालाब में समधी को डूबता देख दूसरे समधी ने लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत Jamshedpur News
तालाब में समधी को डूबता देख दूसरे समधी ने लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत Jamshedpur News

धालभूमगढ़ (जमशेदपुर) जेएनएन । पूर्वी सिंहभूम जिले की नूतनगढ़ पंचायत अंतर्गत जोडशोल स्थित एक तालाब में नहा रहे समधी को डूबते देख दूसरे ने भी छलांग लगा दी। दोनों जब काफी देर तक बाहर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला ले जाया गया। जहां  चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंहिंदा निवासी रामू हेंब्रम अपने समधी जोड़शोल निवासी सागराम किस्कु के साथ गांव के ही एक तालाब में नहाने गए थे। एक जब नहाने के लिए तालाब में उतरे तो काफी देर तक बाहर निकले। यह देख उन्हें बचाने को दूसरे ने भी तालाब में छलांग लगा दी।

लेकिन काफी देर तक दोनों ही बाहर नहीं निकले। जब घर वालों ने देर होते देखा तो तालाब के पास पहुंचे और वहां उनके कपड़े रखे मिले। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजन और गांव वाले तालाब में उतर कर दोनों को ढूंढने लगे। दोनों को गंभीर हालत में निकाला गया। परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि दोनों को तैरना आता था। जब दोनों स्नान करने तालाब गए थे उस दौरान क्षेत्र में बारिश के साथ वज्रपात भी शुरू हो गया था। आशंका व्यक्त की जा रहा है कि वज्रपात की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई होगी। जिसके कारण तालाब में डूब गए है। गांव का तालाब इतना गहरा नहीं था कि उसमें कोई डूब सके। 

chat bot
आपका साथी