संक्रमण रोकथाम को ले थाना प्रभारी ने चलाया अभियान

क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गालूडीह थाना प्रभारी विकास जायसवल एवं पुलिसकर्मियों ने लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जांच किए वाहन से सोमवार को दूसरे प्रखंड से आए लोगो को ग्रामीण क्षेत्र में जाने से रोका गया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:10 AM (IST)
संक्रमण रोकथाम को ले थाना प्रभारी ने चलाया अभियान
संक्रमण रोकथाम को ले थाना प्रभारी ने चलाया अभियान

संसू, गालूडीह : क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गालूडीह थाना प्रभारी विकास जायसवल एवं पुलिसकर्मियों ने लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जांच किए वाहन से सोमवार को दूसरे प्रखंड से आए लोगो को ग्रामीण क्षेत्र में जाने से रोका गया। गाइड लाइन के अनुसार वाहन में अधिक लोगो को बैठाने को लेकर चालक को फटकार लगाई। थाना प्रभारी ने बताया कि संक्रमण रोकथाम के लिए सावधानी बरतने के लिए अभियान चलाया जा रहा। धलभूमगढ़ प्रखंड के दोलकी गांव से दो वाहन पर सवार लोग गालूडीह के जोरिसा गांव जा रहे थे। कोरोना नहीं फैले इस लिए बाहर से आने वाले को स्वाब जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, बाहर से आने वाले लोग नियमों के अनुसार जांच करा लें, फिर गांव में प्रवेश कर सकते। ओपी प्रभारी ने बैंक में कराया शारीरिक दूरी का अनुपालन : मऊभंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने दाहीगोडा बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराया। ओपी प्रभारी ने बैंक के बाहर खड़े लोगों को शारीरिक दूरी के अनुपालन करवाते हुए कतारबद्ध लाइन में खड़ा कराया। बैंक के बाहर खड़े ग्राहकों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। ओपी प्रभारी ने लोगों से कहा कि वे शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। मास्क का उपयोग हमेशा करें। सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें। सब्जी व्यवसायी सुनील का निधन पर श्रद्धांजलि सभा : प्रखंड के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में दैनिक हाटा बाजार में सब्जी वालों द्वारा प्रतिष्ठित सब्जी व्यवसायी सुनील मोहरी के निधन को लेकर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के बाद दाहीगोड़ा सब्जी बाजार बंद कर दिया गया। झामुमो के नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार एवं वरिष्ठ नेता सुकलाल हांसदा के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुनील मोहरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनके द्वारा किए गए कार्यों को तथा सब्जी विक्रेताओं के साथ बिताए गए पलों को याद किया। ज्ञात हो सुनील मोहरी क्षेत्र के जाने-माने सब्जी व्यवसायी थे। अचानक देहांत हो जाना सब्जी व्यवसायी वर्गों के लिए अपूरणीय क्षति है। इसी को ध्यान में रखते हुए गया सभी ने एक स्वर से कहा कि स्वर्गीय मोहरी एक ईमानदार सब्जी विक्रेता थे तथा मार्केट को सुचारू रूप से चलाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था। परिवार में 6 पुत्र तथा पोते पोतियों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मौके पर समीर बॉस हरि बारिक, बप्पा दत्ता मामून दास भानु बारिक राजू कर्मकार भास्कर नाथ प्रदीप दास झंडू राय बाबु घोष रिकू पात्र हनुमान बारिक सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी