Indian Railways, IRCTC Important News : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 6 से 13 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेगी रद; See List

बिलासपुर रेल मंडल के बेलपहाड़-हिमगीर सेक्शन को चौथी रेल लाइन से जोडने का कार्य 6 से 10 दिसंबर तक किया जाएगा। इस वजह से 6 से 13 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद रहेगी। ये रहेगी पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:48 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC Important News : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 6 से 13 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेगी रद; See List
रद ट्रेनों के आरक्षण टिकट के पूरे पैसे रेलवे यात्रियों को रिफंड करेगा।

रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर: दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बेलपहाड़-हिमगीर सेक्शन को चौथी रेल लाइन से जोडने का कार्य 06 से 13 दिसंबर तक किया जायेगा। इस वजह से रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 30 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है जबकि एक ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 06 से 10 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा से रायगढ स्टेशनों के बीच पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाएगा।

चौथी लाइन का कार्य के पूर्ण होने से ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी । ज्ञात हो कि ये सभी ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला तथा झारसुगुड़ा स्टेशनों से होते हुए गुजरती है। रद ट्रेन उसी दिन या एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है। रेल प्रशासन यात्रियों को एसएमएस कर रद ट्रेनों की जानकारी दे रहा है। साथ ही रद ट्रेनों के आरक्षण टिकट के पूरे पैसे रेलवे यात्रियों को रिफंड करेगा।

ये ट्रेन इन तिथियों में रद रहेगी:

 10 दिसंबर को हावडा़ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  12 दिसंबर को सीएसएमटी मुंबई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 06 दिसंबर को नांदेड़ से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 08 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12 दिसंबर को पटना से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 06 दिसंबर को पुणे से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04 दिसंबर को हटिया से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 06 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 08 दिसंबर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 09 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 05 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 05 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 08 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 07 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 09 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 06 और 09 दिसंबर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 08 और 11 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 04 दिसंबर को कामाख्या से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 07 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 05 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा - सीएसएमटी मेल रद्द रहेगी । 07 दिसंबर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी । 08 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10 दिसंबर को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 03 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 05 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेन

 06 से 10 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 08861व 08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त तथा बिलासपुर से प्रारम्भ होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी ।
chat bot
आपका साथी