कोवाली में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

शुक्रवार को कोवाली थाना क्षेत्र स्थित रसूनचोपा पंचायत के ढिपासाई में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 38 पेटी विदेशी शराब शराब निर्माण की सामग्री एक लीटर केरामेल ब्रांडेड शराब कंपनी के स्टीकर ढक्कन शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया। जानकारी के अनुसार लालचंद दास की घर में शराब की अवैध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:00 AM (IST)
कोवाली में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़
कोवाली में अवैध मिनी विदेशी शराब फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

संसू, पोटका : शुक्रवार को कोवाली थाना क्षेत्र स्थित रसूनचोपा पंचायत के ढिपासाई में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर 38 पेटी विदेशी शराब, शराब निर्माण की सामग्री, एक लीटर केरामेल, ब्रांडेड शराब कंपनी के स्टीकर, ढक्कन, शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया। जानकारी के अनुसार, लालचंद दास की घर में शराब की अवैध फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। छापेमारी के दौरान वह मौके से फरार हो गया। इससे पूर्व भी वह नकली शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध फैक्ट्री में निर्मित शराब की बिक्री शहर के ग्रामीण इलाकों, ओडिशा व पश्चिम बंगाल में की जाती थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जब्त 260 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर झमन कुजूर, संदीप कुमार नाग, मिथिलेश कुमार, महेंद्र देवगन समेत कई शामिल थे। बता दें कि शहर व आसपास के इलाकों में नकली विदेशी शराब बनाने का कारोबार तेजी से पनप रहा है। अवैध रूप से शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री भी संचालित की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम शराब निर्माण की एक अवैध मिनी फैक्ट्री पर छापेमारी कर रही है तो इस काम में शामिल लोग कुछ दिन बाद दूसरे स्थान पर अवैध मिनी फैक्ट्री खोल नकली शराब का निर्माण कर रहे हैं। 22 दिसंबर को कदमा में भी मिली थी शराब की नकली फैक्ट्री : आबकारी विभाग ने 22 दिसंबर 2020 को आबकारी विभाग की टीम ने कदमा स्थित ग्रीन पार्क एरिया में घर में संचालित किए जा रहे नकली शराब की फैक्ट्री में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ब्रांडेड कंपनी का स्टीकर, ढक्कन, कार्क, बोतल, केरामेल समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे। हालांकि इस दौरान अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालक राकेश कुमार मौके से फरार हो गया था। कदमा से पूर्व बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह ग्राम में भी एक घर में संचालित किए जा रहे नकली शराब की फैक्ट्री में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। सब्जी मंडी में शराब बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार : सब्जी मंडी में अवैध रूप से देसी-विदेश शराब बेचने के आरोप में बांदोवान थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपित संजय महतो और कृष्णपद महतो थाना के क्षेत्र के पारगेला गांव के रहने वाले बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी