Ghar ki rasoi : यदि आपका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हैं, तो भोजन की चिंता छोड़ दें; इन नंबरों पर करें काॅल

Ghar ki rasoi यदि आप कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो भोजन की चिंता छोड़ दें। दो घंटे में आपके घर निश्शुल्क भोजन पहुंच जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी की सुरभि शाखा द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। इन स्थानों पर दी जा रही सुविधा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:09 PM (IST)
Ghar ki rasoi : यदि आपका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हैं, तो भोजन की चिंता छोड़ दें; इन नंबरों पर करें काॅल
एक छोटी सी पहल 'घर की रसोई' निश्शुल्क दोपहर के खाने का वितरण किया जाएगा।

जमशेदपुर, जासं। Ghar ki rasoi यदि आप कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो भोजन की चिंता छोड़ दें। दो घंटे में आपके घर निश्शुल्क भोजन पहुंच जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी की सुरभि शाखा द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है।

कोरोना काल में ऐसा महसूस किया गया है कि ऐसे बहुत सारे परिवार हैं, जिनके घर में इस बीमारी ने पूरे परिवार को चपेट में ले लिया है। वहां के लोगों को खाने में असुविधा हो रही है। इसी को देखते हुए सुरभि शाखा द्वारा एक छोटी सी पहल 'घर की रसोई' निश्शुल्क दोपहर के खाने का वितरण किया जाएगा।

इन नंबरों पर करें संपर्क

7979735689,

9470501601,

9204930028,

9934174580

सुरभि शाखा की पदाधिकारियों का आग्रह है कि जरूरतमंद लोग सुबह 11 बजे तक अपनी जरूरत, नाम पता के साथ दर्ज करा दें, ताकि दो घंटे बाद आपके घर तक भोजन पहुंचाया जा सके।

इन स्थानों पर दी जा रही सुविधा

सुरभि शाखा की अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल व संयोजक रुचि बंसल ने बताया कि फिलहाल यह सुविधा साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, जुगसलाई व मानगो में दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी