Corona virus update : अगर किसी मरीज को डायलिसिस की जरूरत है तो यहां करें संपर्क

Covid-19 Live Update पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने डायलिसिस मरीजों के लिए राहत की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जमशेदपुर के दो डायलिसिस केंद्र का नंबर जारी करते हुए इनसे संपर्क करने का आग्रह किया है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:12 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:12 AM (IST)
Corona virus update : अगर किसी मरीज को डायलिसिस की जरूरत है तो यहां करें संपर्क
अगर किसी मरीज को डायलिसिस की जरूरत है तो यहां करें संपर्क।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में जहां अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार ने डायलिसिस मरीजों के लिए राहत की खबर दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जमशेदपुर के दो डायलिसिस केंद्र का नंबर जारी करते हुए इनसे संपर्क करने का आग्रह किया है।  उपायुक्त ने लिखा है कि साकची में रेडक्रास भवन स्थित रेणु प्लस डायलिसिस यूनिट (9570153178) और साकची में ही होटल सागर के पास किडनी केयर सेंटर (9835141745) से संपर्क किया जा सकता है। जिन्हें भी डायलिसिस कराने की आवश्यकता है, इन केंद्रों पर फोन करके जा सकते हैं।

कोरोना : अस्पतालों के लिए नोडल पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें ससमय उचित चिकित्सकीय लाभ दिलाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने अस्पतालों में नोडल पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अस्पतालों में बेड की अद्यतन स्थिति, ऑक्सीजन, दवा तथा स्वास्थ्य संबंधी सामग्रियों की उपलब्धता पर ध्यान रखेंगे। इसके साथ ही जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहेंगे। इस दौरान बेड की स्थिति से अवगत कराते हुए जो व्यक्ति खतरे से बाहर हैं, उन्हें डिस्चार्ज कराएंगे, जिससे संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।

अस्पताल : प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी : दंडाधिकारी

- टाटा मोटर्स लिमिटेड प्लाजा डीलर्स हास्पिटल, टेल्को : डा. अशोक जादौन : रवींद्र गागराई (डीसीएलआर, धालभूम)

- मर्सी अस्पताल, बारीडीह : डॉ जेस्सी : संदीप कुमार (सिटी मैनेजर, जेएनएसी)

- टीएमएच, बिष्टुपुर : डा. रिंकू भार्गव : सविता टोपनो (कार्यपालक दंडाधिकारी)

- यूसिल अस्पताल, नरवापहाड़ : डा. यूके सिन्हा : इम्तियाज अहमद (सीओ, पोटका)

- टिनप्लेट अस्पताल, गोलमुरी : केके लाल व अतुल श्रीवास्तव : मो. नदीम शफी (जिला खनन पदाधिकारी)

- उमा स्पेशलिटी हास्पिटल : डा. रक्षित : दीपक सहाय (कार्यपालक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम)

- सदर अस्पताल : सिविल सर्जन डा. एके लाल : प्रवीण कुमार (बीडीओ, जमशेदपुर)

- एमजीएम अस्पताल, साकची : डा. बलराम झा व लक्ष्मीपति दास (सहायक) : राजीव रंजन (जिला आपूर्ति पदाधिकारी)

chat bot
आपका साथी