लोयोला की आरची डीयू से पढ़ बनेगी सीए, Jamshedpur News

लोयोला की छात्रा आरची भगत 12वीं कॉमर्स में 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की दूसरी टॉपर बनी है। वह आदित्यपुर निवासी राजेश कुमार मुन्ना माता रजनी भगत की पुत्री है।

By Edited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:52 AM (IST)
लोयोला की आरची डीयू से पढ़ बनेगी सीए, Jamshedpur News
लोयोला की आरची डीयू से पढ़ बनेगी सीए, Jamshedpur News

जासं, जमशेदपुर : लोयोला की छात्रा आरची भगत 12वीं कॉमर्स में 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की दूसरी टॉपर बनी है। वह आदित्यपुर निवासी राजेश कुमार मुन्ना, माता रजनी भगत की पुत्री है। आरची ने कहा कि आगे वह दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन लेकर बीकॉम करेगी। इसके बाद वह सीए की तैयारी कर अकाउंटेंट बनेगी। आरची ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता राजेश, माता रजनी व ट्यूशन टीचर अमित दास को दिया है। दो भाई भाई वर्तमान में बीटेक कर रहा है। मेडिकल क्षेत्र में जायेगी भालूबासा की हिमानी सेक्रेड हार्ट कान्वेंट की छात्रा हिमानी दास आइसीएसई की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।

वह अभी 12वीं में लोयोला स्कूल से पढ़ रही है। उसकी इच्छा मेडिकल क्षेत्र में जाने की है। उसके पिता संजीव दास, मां बुलबुल दास बेटी की इस सफलता पर प्रसन्न है। स्नेहा बनी आरवीएस की स्कूल टॉपर तामोलिया की रहने वाली स्नेहा गोराई आइसीएसई की परीक्षा में आरवीएस एकेडमी डिमना की स्कूल टॉपर बनी है। उसे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वह चांडिल पूर्वी की जिला परिषद सदस्य मधुसूदन गोराई भतीजी है। उसकी मां रीता गोराई उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाथा चौका की शिक्षिका है तथा पिता बंकिम चंद्र गोराई एलआइसी एजेंट है। आकाशियंस ने लहराया परचम अपने नाम, इतिहास एवं परंपरा को दोहराते हुए एक बार फिर से आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने ना सिर्फ राज्य में बल्कि संपूर्ण देश में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। संस्थान के कक्षा दसवीं एवं 12वीं के 55 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक और 30 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

chat bot
आपका साथी