Karva chauth 2019: वीडियो कॉलिंग से होंगे पिया के दीदार,चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर सुहागिनें खोलेंगी व्रत Jamshedpur news

Karva chauth 2019. लौहनगरी में कई परिवार है जिनके पति रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में रह रहे हैं। ऐसे में करवा चौथ के मौके पर व्रतधारी महिलाएं वीडियो काल से पिया का दीदार करती हैैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 02:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 02:34 PM (IST)
Karva chauth 2019: वीडियो कॉलिंग से होंगे पिया के दीदार,चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर सुहागिनें खोलेंगी व्रत Jamshedpur news
Karva chauth 2019: वीडियो कॉलिंग से होंगे पिया के दीदार,चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर सुहागिनें खोलेंगी व्रत Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। लौहनगरी में विभिन्न प्रदेशों से आकर बसी महिलाओं में करवा चौथ का क्रेज बढ़ता जा रहा है। महिलाएं अब अपने पति के शहर में नहीं रहने पर उनके दर्शन वीडियो कालिंग के माध्यम से कर रही हैं । सोशल मीडिया का सहारा लेकर महिलाएं अपना व्रत पूरा कर रही हैं।

लौहनगरी में ऐसे कई परिवार है जिनके पति रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में रह रहे हैं और पत्नी जमशेदपुर में ही ऐसे में करवा चौथ के मौके पर व्रतधारी महिलाएं वीडियो कालिंग व पति की फोटो को देख कर व्रत पूरा कर रही है। वैसे तो यह करवा चौथ का व्रत भारत में ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में सुगाहिनें पति के लंबी उम्र व अखंड सौभाग्य के लिए करती हैं।

सुहागिनें आज रख रहीं निर्जला व्रत

गुरुवार को सूर्योदय से पहले करीब चार बजे से यह व्रत शुरू हुआ। तड़के उठकर महिलाओं ने सास-ससुर के पांव छूकर व्रत की शुरुआत की। व्रत से पहले कुछ महिलाओं ने करीब सुबह चार बजे सरगी का सेवन किया (जिनके यहां ऐसी प्रथा है) जिसमें सेवईं, फल, मिठाई खाकर व्रत शुरू किया। शाम के वक्त सोलह शृंगार में व्रतधारी महिलाएं मंदिर या बस्ती में एक समूह में बैठकर पंडित जी से करवा चौथ की कथा सुनने के बाद आपस में थाली बदलेंगी। इस मौके पर भगवान शिव पार्वती, गणेश की पूजा की जाएगी। पूजा समाप्ति के बाद व्रतधारी अपने घर वापस लौट आयेगी और चंद्रमा के निकलने का इंतजार करेंगी।

चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर खोलेगी व्रत

रात में जैसे ही चंद्रमा दिखाई देगा व्रतधारी महिलाएं एक थाली सजा कर लाएंगी। उसमें दीया जलता रहेगा। इस मौके पर पति भी अपनी पत्नी के साथ ही रहेंगे। चंद्रमा को अर्घ्‍य देने के बाद महिलाएं पति का चेहरा देखेंगी और अपने पति के हाथों से पानी पीकर उपवास खोलेंगी। पति के पांव छूकर आशीर्वाद लेंगी।

यह होता है सरगी में

फल, सूखे मेवे, मिठाई , सेवाई पुड़ी और साज शृंगार के सामान होते हैं जो ससुराल की ओर से बहू को दिए जाते हैं। वहीं बहू भी अपने सास को पूजा समाप्ति के बाद उपहार प्रदान करती है।

जमशेदपुर के नए जोड़े जो पहली बार मना रहे हैं करवा चौथ

बागुननगर निवासी मनजीत सिंह की शादी 11 अक्टूबर 2019 को भिलाई निवासी जसलीन कौर के साथ हुई है। इस वर्ष जसलीन कर पहली बार करवा चौथ रख रही हैं।

मैं बहुत खुश हूं कि मेरी लंबी उम्र के लिए मेरी पत्नी व्रत रख रही है। मैं अपनी पत्नी को अच्छा सा गिफ्ट देने के लिए मार्केटिंग कर रहा हूं। - मनजीत सिंह

पहली बार मैं करवा चौथ का व्रत रख रही हूं मैं बहुत उत्साहित हूं। मायके में करवा चौथ का व्रत देखती आ रही हूं, लेकिन इस बार मैं खुद इस व्रत को रखूंगी - जसलीन कौर

बिरसानगर निवासी मनदीप सिंह की शादी बिरसानगर निवासी मनदीप कौर के साथ 12 अक्टूबर 2019 को हुई है। इस वर्ष मनदीर कौर पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है।

'करवा चौथ को लेकर मैं बहुत खुश हूं। मेरे जीवन में कोई तो आया जो मेरी आरती उतार कर मेरी लंबी उम्र के लिए दुआ करेगी। - मनदीप सिंह बिरसानगर

पत्नी के जीवन में पति से बढ़कर कुछ नहीं होता। गुरुवार को मैं पहली बार करवा चौथ का व्रत रखूंगी। इस व्रत को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए अपने ससुराल वालों से पूरी जानकारी लेकर इसे शुरू करूंगी। - मनदीप कौर बिरसानगर

सीतारामडेरा निवासी मनदीप सिंह की शादी बिष्टुपुर निवासी गुरप्रीत कौर के साथ 10 दिसंबर 2018 को हुई थी। गुरप्रीत कौर का यह पहला करवा चौथ है।

'मेरी पत्नी मेरी अच्छी जीवनसाथी के रूप में साबित हुई है। यह पहला करवा चौथ है जब वह मेरी लंबी उम्र के लिए व्रत रखेगी। - मनदीप सिंह सीतारामडेरा

मेरा पति मेरा अभिमान है। पहली बार करवा चौथ उनके लिए रख रहीं हू। मैं बहुत खुश हूं। करवा चौथ के लिए तीन दिनों से मार्केटिंग कर रही हूं। - गुरप्रीत कौर बिष्टुपुर

जुगसलाई निवासी हरदील भाटिया की शादी रायपुर निवासी अमरदीप कौर के साथ हुई है।

'मेरी पत्नी मेरी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही है यह मेरे लिए खुशी की बात है। - हरदील भाटिया

मैं करवा चौथ व्रत रख कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रही हूं कि मैं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कुछ कर रही हूं। -अमरदीप कौर, रायपुर  

chat bot
आपका साथी