इलाज के अभाव में पति की हो गई मौत, नहीं मिला सहारा इंडिया के मैच्योरिटी का पैसा

सहारा इंडिया द्वारा मैच्युरिटी होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर सोमवार को कई खाता धारकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय में जमकर बवाल किया। ग्राहकों ने बताया कि सहारा इंडिया में इस आशा में पैसा जमा किया था कि समय पर काम आएगा लेकिन मैच्योरिटी हुए किसी का दो साल तो किसी का डेढ़ साल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:00 AM (IST)
इलाज के अभाव में पति की हो गई मौत, नहीं मिला सहारा इंडिया के मैच्योरिटी का पैसा
इलाज के अभाव में पति की हो गई मौत, नहीं मिला सहारा इंडिया के मैच्योरिटी का पैसा

संसू, घाटशिला : सहारा इंडिया द्वारा मैच्युरिटी होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर सोमवार को कई खाता धारकों ने सहारा इंडिया के कार्यालय में जमकर बवाल किया। ग्राहकों ने बताया कि सहारा इंडिया में इस आशा में पैसा जमा किया था कि समय पर काम आएगा, लेकिन मैच्योरिटी हुए किसी का दो साल तो किसी का डेढ़ साल हो गया है। फिर भी अब तक मैच्युरिटी की राशि नहीं दी जा रही है। कार्यालय आने पर कहा जाता है कि अगले माह आइए। फिर मिलती है तारीख पर तारीख, लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया जाता। सोमवार को ग्राहकों ने यहां तक कहा कि एक सप्ताह के अंदर मैच्योरिटी राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे। दाहीगोड़ा नाला पार की पॉलिसी धारक शमीमा खातून ने कहा कि पेट काटकर एक-एक पाई जमा किया था। तीन पॉलिसी का लगभग 70 हजार रुपये इस दौरान जमा किया गया था। इस बीच पति बीमार हो गए। इलाज के लिए कहीं से पैसा का जुगाड़ नहीं होने पर सहारा इंडिया कार्यालय में इस उम्मीद से आए थे कि पैसा लेकर पति का इलाज कराएंगे। परंतु डेढ़ वर्ष पूर्व मैच्योरिटी होने के बाद भी पैसा नहीं मिला। इस दौरान इलाज के अभाव में पति की मौत हो गई, लेकिन पैसा नहीं मिला। दूसरी धारक मिता मिश्रा ने कहा कि 30 हजार रुपये का मैच्योरिटी हुए एक साल से अधिक समय गुजर गया, लेकिन अब तक इस ऑफिस से राशि का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे धारक सैंकड़ों की संख्या में हैं, जिनका मैच्योरिटी हुए दो साल हो चुका है, लेकिन राशि का भुगतान नही हो किया जा रहा है। ऐसे में हम कैसे विश्वास करें कि हमारा पैसा हमें मिलेगा। सहारा इंडिया कार्यालय में आए दिन इस प्रकार का बवाल व हंगामा होता रहता है। जब तक हेड ऑफिस से हमें फंड उपलब्ध नही कराया जाता, किसी का भुगतान संभव नहीं है। पैसे के भुगतान को लेकर सिर्फ यहीं नहीं, हर जगह बवाल हो रहा है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। भुगतान कब होगा, यह भी कहना मुश्किल है।

- जयंत गिरी, शाखा प्रबंधक, सहारा इंडिया परिवार, घाटशिला।

chat bot
आपका साथी