PF खाते में कितना पैसा है जमा, बस चार आसान टिप्स से तुरंत पता लगाएं

PF Account नौकरी पेशा वालों की जमा पूंजी प्रोविडेंट फंड ही होता है। अगर आप बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो बस चार आसान टिप्स से पता लगाया जा सकता है।इसके लिए आपका मोबाइल नंबर पीएफ खाता से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:06 PM (IST)
PF खाते में कितना पैसा है जमा, बस चार आसान टिप्स से तुरंत पता लगाएं
PF खाते में कितना पैसा है जमा, बस चार आसान टिप्स से तुरंत पता लगाएं

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : जमशेदपुर औद्योगिक शहर है। यहां लाखों मजदूर विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं। हरेक महीना करोड़ों रुपया सिर्फ जमशेदपुर से पीएफ खाते में जमा होता है। वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी असर डाला है। हर कोई हैरान परेशान है। ऐसे में अगर आपको पैसे जरुरत है तो अपना पीएफ के पैसा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पीएफ खाते (PF Account)से पैसा निकालना चाहते हैं तो यह काफी आसान है। अगर आपको यह पता नहीं है कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है तो चिंता ना करें। आज हम आपको बताएंगे, आखिर कैसे पता लगाया जाए कि पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है। यह बेहद आसान है। इस आसान ट्रिक को आजमाकर तो देखिए, तुरंत ही आपका बैलेंस पता चल जाएगा।

EPFO की वेबसाइट पर UAN नंबर से balance करें चेक

प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PF Account)यूमें बैलेंस चेक करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN का एक्टिवेट होना आवश्यक है। इस प्रक्रिया को पूरी होने के बाद ही आप आनलाइन अपना खाता देख सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरी होने के बाद ईपीएफओ (EPFO) की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in को क्लिक करें। यहां अब आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा भरने के बाद लॉग-इन करना होगा। अब आपका ईपीएफ अकाउंट खलु जाएगा। यहां मेंबर आईडी पर क्लिक करने के बाद पासबुक पेज पर जाएं। यहां से आप अपना बैलेंस देख सकते हैं।

मिस्ड कॉल से भी बैलेंस कर सकते चेक

आप अपने मोबाइल से मिस्ट कॉल (Missed Call)मारकर भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना होगा। यह काफी आसान है। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। जैसे ही आप मिस्ट कॉल करेंगे, ईपीएफओ की तरफ से आपके पास एक मैसेज आएगा। जिसमें आपका PF Number,नाम, जन्मतिथि और पीएफ बैलेंस अंकित होगा।

एसएमएस से भी जान सकते हैं बैलेंस

ईपीएफओ ने पीएफ अकाउंट में बैलेंस जानने के लिए एसएमएस की भी सुविधा दे रखी है। इसके लिए बस आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ईपीएफओ की ओर से जारी किए गए नंबर 7738299899 पर मैसेज भेजना है। मैसेज में आपको EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा। अगर आप अंग्रेजी की जगह किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा जैसे हिंदी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, तेलुगु और बंगाली भाषाओं में इसकी जानकारी चाहते हैं तो मैसेज में उस भाषा के तीन अक्षर कैपिटल में लिखकर भेज दें। आपको तुरंत ही बैलेंस का पता लग जाएगा।

ये सरकारी एप से भी ले सकते जानकारी

आप कुछ सरकारी एप से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा। इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर दीजिए। फिर UAN Number नंबर और OTP डालकर अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी