बिरसा चौक पर ट्रेलर फंसने से घंटों जाम, मचा त्राहिमाम

मुख्य सड़क पर लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या से चाकुलिया वासी त्राहिमाम कर रहे हैं। सोमवार को भी बिरसा चौक के पास घंटों जाम लगा रहा। स्थिति यह थी कि चौक के चारों तरफ हर सड़क पर वाहनों की कतार लग गई थी। इसी बीच रेलवे का खंभा लादकर एक 18 चक्के वाला भारी-भरकम ट्रेलर पश्चिम बंगाल की तरफ से आया व चौक पर फंस गया..

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:10 AM (IST)
बिरसा चौक पर ट्रेलर फंसने से घंटों जाम, मचा त्राहिमाम
बिरसा चौक पर ट्रेलर फंसने से घंटों जाम, मचा त्राहिमाम

संवाद सूत्र, चाकुलिया : मुख्य सड़क पर लगातार गंभीर होती जा रही जाम की समस्या से चाकुलिया वासी त्राहिमाम कर रहे हैं। सोमवार को भी बिरसा चौक के पास घंटों जाम लगा रहा। स्थिति यह थी कि चौक के चारों तरफ हर सड़क पर वाहनों की कतार लग गई थी। इसी बीच रेलवे का खंभा लादकर एक 18 चक्के वाला भारी-भरकम ट्रेलर पश्चिम बंगाल की तरफ से आया व चौक पर फंस गया। इसने जाम को और बढ़ा दिया। इस दौरान बड़े वाहनों के अलावा छोटे वाहन, बाइक एवं साइकिल सवार भी जाम में फंसे रहे। चिलचिलाती धूप में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विदित हो कि अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर दैनिक जागरण में अभी खबर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीते 25 फरवरी को टाउन हॉल में बैठक बुलाई गई थी। इसमें प्रशासन की तरफ से शहर के सभी दुकानदारों को अपना सामान दुकान के भीतर रखने एवं मुख्य सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन प्रशासन के निर्देश का कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। बिरसा चौक के इर्द गिर्द तथा चौक से लेकर बैंक ऑफ इंडिया तक प्रतिदिन जाम लग रहा है। नया बाजार सुभाष चौक से लेकर शिबू रंजन खां डिग्री कॉलेज तक सड़क के दोनों तरफ जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया गया है। दुकान से 5 फीट बाहर निकल कर दुकानदार सामान रखते हैं। ग्राहक एवं उनकी बाइक व साइकिल भी सड़क पर ऐसे खड़ी रहती है कि एक भी वाहन आसानी से नहीं गुजर सकता। रोज-रोज की जान से अजीज आए लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी