अस्पताल की नर्स ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की शिकायत

घाटशिल के एक अस्पताल की एक नर्स ने उसी अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार वह ड्यूटी पर थी उसी दौरान वरीय चिकित्सक आकर मेरे साथ छेड़खानी करने लगे..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 06:30 AM (IST)
अस्पताल की नर्स ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की शिकायत
अस्पताल की नर्स ने दर्ज कराई छेड़छाड़ की शिकायत

संस, घाटशिला : घाटशिल के एक अस्पताल की एक नर्स ने उसी अस्पताल के एक वरीय चिकित्सक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार वह ड्यूटी पर थी उसी दौरान वरीय चिकित्सक आकर मेरे साथ छेड़खानी करने लगे। किसी तरह वहां से भाग कर अपने को बचाया। घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने बताया कि मऊभंडार अस्पताल की नर्स के साथ एक चिकित्सक द्वारा छेड़खानी करने का मामला मऊभंडार ओपी में दर्ज कर जांच की जा रही है। एसएसपी ने दारीशोल चेकपोस्ट का किया निरीक्षण : वरीय पुलिस अधीक्षक तमिल वणन ने बड़शोल थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर दारीशोल चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट को कई बिदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा बंगाल से प्रवेश करने वाले दो व चार चार पहिया वाहनों से आने वालों की चेकिग जरूर करें। कहा कि यदि कोई व्यक्ति श्राद्ध कर्म में जा रहा है, कोई इलाज कराने को जा रहे है तो उसे ई-पास की आवश्यकता नहीं है। यदि कोई कामर्शियल वाहन हो तो ई-पास की आवश्यकता नहीं है बल्कि वाहन में अधिक संख्या में यात्री बैठे हों तो कार्रवाई की जाएगी। सब्जी गाड़ी या पशु का चारा ले जाने वालों को ई-पास की आवश्यकता नहीं है। किसी भी संस्थान में कार्य कर रहे केंद्र व राज्य सरकार का कर्मी यदि उसका विभाग का परिचय पत्र होगा तो उसे ई पास की आवश्यकता नहीं है। मौदासोली पंचायत भवन में एक भी व्यक्ति टीका लेने नहीं पहुंचा : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का टीका को लेकर फैली अफवाह का असर देखा जा रहा है। बीते दिनों चुकरीपाड़ा पंचायत में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचा था। यही हाल मंगलवार को मौदासोली में देखने को मिला। मौदासोली पंचायत भवन में एएनएम बबिता टुडू टीकाकरण को पहुंची थी । लेकिन एक भी व्यक्ति टीका लेने के लिए नहीं पहुंचा। मुखिया पति मंगल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड सदस्यों के माध्यम से तथा स्वयं भी गांव में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया था। विधायक रामदास सोरेन के निर्देश पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा ने भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया था। इसके बावजूद कोई भी टीकाकरण को नहीं पहुचा। धालभूमगढ़ में छह मिले संक्रमित : प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में मंगलवार को 277 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिनमें छह लोग संक्रमित पाए गए। जिनमें तीन रेलकर्मी, धालभूमगढ़ के एक, कैमा के एक एवं गुड़ाबांधा के एक व्यक्ति शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी