30 हजार हाथों से बनी 12 किमी लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला

दैनिक जागरण ने सोमवार को मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में अब तक की सबसे लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बना कर इतिहास रच दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:06 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:34 AM (IST)
30 हजार हाथों से बनी 12 किमी लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला
30 हजार हाथों से बनी 12 किमी लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : दैनिक जागरण ने सोमवार को मतदाता जागरूकता को लेकर शहर में अब तक की सबसे लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बना कर इतिहास रच दिया। लोकसभा चुनाव के लिए 12 मई को होने वाले मतदान महापर्व पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से बनाई गई इस मानव श्रृंखला में 15 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। 30 हजार हाथों से बनी ये 12 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला डिमना चौक से बिष्टुपुर के पीएम मॉल तक थी। हर बच्चे की जुबान पर पहले जलपान फिर मतदान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे गूंज रहे थे। हजारों लोगों ने मासूम बच्चों के हाथ से मतदाता जागरूकता के पर्चे लिए और उनसे वादा किया कि वो 12 मई को अपने बूथ पर जाकर जरूर वोट देंगे।

दैनिक जागरण पहला मुद्दा पहला वोट नामक अभियान चला रहा है। इसके तहत आखिरी दिन सोमवार को मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला में शामिल लोगों और बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। बच्चे खुद पर्चे लिए नारे लगा रहे थे और आने-जाने वालों से 12 मई को अपने बूथ पर जाकर वोट देने की अपील कर रहे थे। मानव श्रृंखला में खड़े लोगों को पानी पिलाने और बिस्किट देने के लिए कई समाजसेवियों ने स्टाल लगाए थे। ये समाजसेवी बच्चों को खुद पानी पिला रहे थे। मानव श्रृंखला की शुरुआत सुबह सात बजे डिमना चौक से एसएसपी अनूप बिरथरे ने झंडी दिखा कर की। इस मौके पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) सुबोध कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सह दैनिक जागरण के अभियान के नोडल अधिकारी शिवेंद्र कुमार, गंगा नर्सिग होम के निदेशक डा. नागेंद्र सिंह, भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी आदि थे। डिमना चौक पर राजकीय डिमना मध्य विद्यालय के बच्चों ने मानव श्रृंखला की शुरुआत की। इसके बाद शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एक दूसरे का हाथ पकड़ कर मानव श्रृंखला बनाए हुए थे। जहां बीच में सड़क थी वहां यातायात की सुविधा के लिए रास्ता दे दिया गया था। दैनिक जागरण की इस मानव श्रृंखला में बच्चे लोगों से 12 मई को वोट देने की अपील कर रहे थे। डिमना चौक पर राजकीय डिमना मध्य विद्यालय के बाद माउंट व्यू स्कूल, आरवीएस एकेडमी, मध्य विद्यालय शंकोसाई, एसबीएम हाईस्कूल, हनफिया स्कूल, एपीजे अब्दुल कलाम हाईस्कूल के छात्र डिमना रोड पर दैनिक जागरण कार्यालय तक, कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, माडल इंग्लिश स्कूल और ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल की छात्र-छात्राएं मुंशी मोहल्ला मस्जिद तक, फैजान कबीर मेमोरियल, गुरु गोविंदपुर सिंह मध्य विद्यालय, साउथ प्वाइंट एकेडमी डिमना और नजीरिया उर्दू मिडिल स्कूल मुंशी मोहल्ला के छात्र मानगो ब्रिज तक खड़े थे। हाथी घोड़ा मंदिर के पास से डीसी दफ्तर तक राजकीय राजस्थान विद्या मंदिर उच्च विद्यालय साकची और जुबिली पार्क गेट के पास से जीविका नामक संस्था के स्पेशल बच्चों के अलावा दयानंद पब्लिक स्कूल आदि के बच्चे मानव श्रृंखला बनाए हुए थे। ये मानव श्रृंखला बिष्टुपुर में पीएम मॉल तक गई थी। बिष्टुपुर के पीएम मॉल में सरदार माधव सिंह बालिका उच्च विद्यालय बिष्टुपुर के छात्र-छात्राएं थीं। दो घंटे तक चली ये मानव श्रृंखला नौ बजे खत्म हुई। शहर में इस मानव श्रृंखला की खूब चर्चा रही।

chat bot
आपका साथी