दिनकर परिषद ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

बिहार एसोसिएशन की दिनकर परिषद द्वारा दिनकर जयंती को ले आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 09:46 PM (IST)
दिनकर परिषद ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
दिनकर परिषद ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिहार एसोसिएशन की दिनकर परिषद द्वारा दिनकर जयंती को ले आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 सितंबर को बिहार एसोसिएशन के हॉल में आयोजित होने वाली दिनकर जयंती कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

ये रहे विजेता : अर्थलेखन : केएसएमएस की पूजा जयसवाल, दीप्ति रानी, राजेंद्र विद्यालय के पीयूष प्रज्ञा व अनिहा मूनका, स्लोगन : एमएनपीएस की तफीहा अंजुम, समादृता शॉ, केपीएस बर्मामाइंस की अर्चना भारती ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रांकन : कक्षा एक से पांच तक : राजेंद्र विद्यालय के रौनित घोष, एमएनपीएस के शुभायु दास, राजेंद्र विद्यालय के रुद्र घोष, कक्षा सात से दस तक : राजेंद्र विद्यालय की संजला सौम्या, अंजन भारद्वाज, केपीएस बर्मामाइंस के राजेंद्र मुर्मू, निबंध : केएसएमएस की सुष्मिता टोप्पो, प्रभजोत कौर, शालिनी झा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्यपाठ : कक्षा एक से छह तक : राजेंद्र विद्यालय के अविष्खा श्री व सुभाशीष सिन्हा, राजेंद्र विद्यालय के धु्रव एच बड़ोदरिया व केएसएमएस की श्रीजिता बानिक, केएसएमएस के साहिल कुमार साहा, कक्षा सात से 10 : केएसएमएस के जॉयदीप बोस, राजेंद्र विद्यालय के अंकित तिवारी, जयेश नंदन, कक्षा सात से दस : राजेंद्र विद्यालय के ऐशानी मिश्रा, केएसएमएस की अदिति काबरा व बारीडीह हाई स्कूल की एस खुशी, बारीडीह हाईस्कूल की रश्मि कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी