जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही हेमंत सरकार : रामदास

विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को घाटशिला प्रखंड कालचिती पंचायत के बीहड़ गांव डाईनमारी का दौरा किया। डाईनमारी गांव में प्रधान जोगेन चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:00 AM (IST)
जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही हेमंत सरकार : रामदास
जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही हेमंत सरकार : रामदास

संस, घाटशिला : विधायक रामदास सोरेन ने रविवार को घाटशिला प्रखंड कालचिती पंचायत के बीहड़ गांव डाईनमारी का दौरा किया। डाईनमारी गांव में प्रधान जोगेन चंद्र महतो की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। ग्रामीणों ने कहा कि डाईनमारी गांव से घाटशिला प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था में है। जिसके कारण गांव से घाटशिला प्रखंड मुख्यालय जाना तथा मरीजों को चिकित्सा हेतु ले जाने में बहुत परेशानी होती है। गांव के कई वृद्धाएं वृद्धावस्था पेंशन के लाभ से अभी भी वंचित है तथा गांव के ही कुछ बच्चियों का नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में करने के लिए विधायक से आग्रह किया गया। बैठक में कहा गया है कि बहुत से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित है। विधायक रामदास सोरेन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार जनहित की जो भी योजनाएं हैं उसको धरातल पर लाने का कार्य कर रही है। ग्रामीणों की जो भी समस्याएं हैं उनको सूचीबद्ध कर उनके त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। अभी वर्तमान झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है और हमारी सरकार गरीबों एवं मेहनतकश जनताओं का समस्या के प्रति गंभीर है। सारी समस्याओं को सिलसिलेवार तरीके से एक एक कर दूर करने का कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में कुछ ही दिनों में घाटशिला प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी पंचायत सेवक और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया जाएगा कि गांव में ही शिविर लगाकर आप सभी के समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाए। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई, जगदीश भगत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष काजल डॉन मुख्य संयोजक सुखलाल हांसदा, विश्वनाथ गोराई, पंसस किनाराम मुर्मू, नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, सतीश सीट प्रताप दास, काला सरकार, राजू प्रधान, झंटू महतो, विनोद सिंह, सीता हेंब्रम, टींगी हेंब्रम, खोगेन महतो, वार्ड सदस्य सिंहराय होनहागा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी