Jamshedpur Weather Forecast : मौसम का बदला मिजाज, रोज होगी झमाझम बारिश; 13 मई तक ALERT

JamshedpurJharkhand Weather मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है। शाम चार बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे और उसके कुछ ही देर के बाद तेज हवा के साथ गर्जन भी होने लगी। इस दौरान बारिश भी शुरू हो गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:17 AM (IST)
Jamshedpur Weather Forecast : मौसम का बदला मिजाज, रोज होगी झमाझम बारिश; 13 मई तक ALERT
11, 12 व 13 मई को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जमशेदपुर, जासं। Jamshedpur Weather News Update मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है। शाम चार बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे और उसके कुछ ही देर के बाद तेज हवा के साथ गर्जन भी होने लगी। इस दौरान बारिश भी शुरू हो गई । इधर, राज्य मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

उसके अनुसार, सोमवार को राज्य के दक्षिणी भाग (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां) जिले में मेघ-गर्जन के साथ हल्के से मध्य दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई गई थी। वहीं, 11, 12 व 13 मई को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। तीनों दिन मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को सावधान होने की सलाह दी गई है।

दिन में कड़ी धूप, शाम में झमझम बारिश

सोमवार को दिन में कड़ी धूप थी। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, शाम होते ही आसमान बादलों से घिर गया और बारिश शुरू हो गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। मौसम बदलने की वजह से मौसमी बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है। सर्दी-खांसी व वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं।

अगले सात दिन का तापमान

तिथि - अधिकतम - न्यूनतम

11 मई - 38.0 - 24.0

12 मई - 38.0 - 23.0

13 मई - 37.0 - 23.0

14 मई - 37.0 - 23.0

15 मई - 38.0 - 24.0

16 मई - 39.0 - 24.0

chat bot
आपका साथी