Jamshedpur Weather Forecast : मौसम का बिगड़ा मिजाज, 18 एवं 19 नवंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना

Jamshedpur Weather Forecast शनिवार के साथ-साथ रविवार व सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसमान में दिनभर बादल भी छाए रहेंगे। इसके बाद 16 व 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा लेकिन 18 व 19 नवंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 01:16 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 01:16 PM (IST)
Jamshedpur Weather Forecast : मौसम का बिगड़ा मिजाज, 18 एवं 19 नवंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना
अगले एक सप्ताह मौसम में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी। रोजाना उतार-चढ़ाव होगा।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर शहर में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शनिवार की सुबह-सुबह लगभग पांच बजे हल्की बारिश दर्ज की गई है। इससे मौसम सुहाना हो गया है। सुबह से ही धूप नहीं निकली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

शनिवार के साथ-साथ रविवार व सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही आसमान में दिनभर बादल भी छाए रहेंगे। इसके बाद 16 व 17 नवंबर को मौसम साफ रहेगा लेकिन, 18 व 19 नवंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना है। इससे अचानक से ठंड बढ़ेगी। वहीं, शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

तापमान में दो से तीन डिग्री का होगा उतार-चढ़ाव

अगले एक सप्ताह मौसम में स्थिरता देखने को नहीं मिलेगी। रोजाना उतार-चढ़ाव होगा। अधिकांश दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले एक सप्ताह में दो से तीन डिग्री तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से जमशेदपुर में जोरदार ठंड की शुरुआत होने की संभावना है। एेसे में लोगों को विशेष सतर्क होना होगा। क्योंकि ठंड के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही महंगा पड़ती है। इस दौरान बच्चे व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि उनमें ठंड लगने की संभावना अधिक होती है। एेसे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती है।

अगले एक सप्ताह का तापमान

तिथि : न्यूनतम : अधिकतम

13 नवंबर : 21.7 : 30.2

14 नवंबर : 22.0 : 26.0

15 नवंबर : 22.0 : 27.0

16 नवंबर : 20.0 : 28.0

17 नवंबर : 19.0 : 30.0

18 नवंबर : 20.0 : 28.0

19 नवंबर : 20.0 : 28.0

chat bot
आपका साथी