Jamshedpur Weather Forecast : आज से जमशेदपुर में लगातार दो दिन होगी झमाझम बारिश

Jamshedpur Weather Forecast बारिश के मद्देनजर कृषि एवं मौसम अनुसंधान केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पशुपालन करने वाले पशुपालकों को सलाह दी है। पशु शेड व उसके आसपास के परिसर को नियमित सफाई करें। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:52 PM (IST)
Jamshedpur Weather Forecast : आज से जमशेदपुर में लगातार दो दिन होगी झमाझम बारिश
20 व 21 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बार फिर 20 व 21 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम अनुसंधान केंद्र दारीसाई से जारी बुलेटिन के अनुसार 20 व 21 सितंबर को झमाझम बारिश होने की संभावना है। हालांकि 19 सितंबर रविवार को भी शहर के आसमान पूरी तरह बादलों से ढकी रही। कुछ इलाकों में बारिश हुई। बारिश होने के बाद शहर में बढ़ते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बारिश के मद्देनजर कृषि एवं मौसम अनुसंधान केंद्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पशु पालन करने वाले पशुपालकों को सलाह दी है। पशु शेड व उसके आसपास के परिसर को नियमित सफाई करें। यही नहीं मौसम विभाग ने आम जनता के लिए चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक बारिश के साथ ही तेज हवा, वज्रपात आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

जिले में मौसम की स्थिति एक नजर में

दिन बारिश

20 सितंबर - 07 मिमी

21 सितंबर - 14 मिमी

chat bot
आपका साथी