Health Tips : आपको भी बार-बार आता है पेशाब तो हो जाएं सावधान, ये गंभीर बीमारी हो सकती है

Health Tips अगर आपको भी बार-बार पेशाब आने की बीमारी है तो फिर सतर्क हो जाने की जरूरत है। अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो फिर गंभीर बीमारी हो सकती है। यह डायबिटीज से लेकर किडनी रोग का संकेत भी हो सकता है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:47 AM (IST)
Health Tips : आपको भी बार-बार आता है पेशाब तो हो जाएं सावधान, ये गंभीर बीमारी हो सकती है
आपको भी बार-बार आता है पेशाब तो हो जाएं सावधान

जमशेदपुर : अगर किसी को बार-बार पेशाब आता है तो समझ लें कि उन्हें कई बीमारियां घर कर गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक एक सामान्य इंसान अगर 24 घंटे में दो लीटर से ज्यादा पानी या तरल पदार्थ पीते हैं तो चार से सात बार पेशाब का अनुभव होता है। हमारा शरीर इस तरह से बना होता है कि उसके हर हिस्से का एक खास काम होता है। शरीर का उत्सर्जन तंत्र हमें फिट रखता है। पेशाब आना इसी उत्सर्जन तंत्र की जिम्मेदारी है। मगर हम अगर बार-बार पेशाब जाते हैं तो यह हमारे लिए यह खतरे की घंटी हो सकती है। बार-बार पेशाब आना हमारे रूटीन को प्रभावित कर सकता है और साथ ही साथ इसका असर नींद पर भी पड़ता है।

पेशाब की समस्या पर डॉक्टर से करें संपर्क

अगर कोई बार-बार पेशाब की समस्या से ग्रसित है तो उसे तुरंत डाक्टर के पास जाना चाहिए। एक सामान्य इंसान एक दिन मे अगर तीन लीटर से ज्यादा पेशाब करें तो वह पोलो यूरिया नामक बीमारी से ग्रसितहो सकता है। ये बीमारी डॉक्टर के इलाज से ठीक हाोसकती है। मगर कभी-कभी ये समस्या एक साथ कई बीमारियों की वजह भी बन सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक एक नार्मल इंसान एक बार में चार से सात बार पेशाब के लिए जाता है। अगर वह 24 घंटे में दो लीटर से ज्यादा पानी या तरल पदार्थ पीते हैं तो वह चार से सात बार पेशाब लग सकती है।

पेशाब आने की समस्या को कभी ना करें नजरअंदाज

डॉक्टरों की मानें तो इस समस्या को कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है। ऐसा कभी नहीं करें। बार-बार पेशाब आने को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इन बीमारियों की निशानी बताया है, प्रोस्टेट का बढ़ना, किडनी या यूरिट्रक स्टोन, मूत्रमार्ग में इंफेक्शन, डायबिटीज्र, अति सक्रिय ब्लैडर आदि।

नर्वस सिस्टम भी हो सकता है फेल

इसके अलावा एंग्जायटी, स्ट्रोक या फिर ब्रेन या नर्वस सिस्टम से जुड़ी कोई समस्या, पेल्विक एरिया में ट्यूमर, ब्लैडर कैंसर या फिर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन भी इसकी वजह हो सकती है।

अगर किसी को बार-बार पेशाब आने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह शर्मिंदगी के डर से इसको छुपाए नहीं बल्कि सही समय पर डॉक्टर के पास जाएं, अपना इलाज कराया और अपने सामान्य जीवन में वापस आ जाएं।

chat bot
आपका साथी