Health Tips : औषधीय गुणों का खजाना है गुड़, नियमित खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर

आम तौर पर सेहत के लिए मीठा खाना नुकसानदायक होता है। लेकिन गुड़ ही ऐसा चीज है जो कभी नुकसान नहीं करता है। अगर आप नियमित अंतराल पर गुड़ का सेवन करते हैं तो कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 07:00 PM (IST)
Health Tips : औषधीय गुणों का खजाना है गुड़, नियमित खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर
औषधीय गुणों का खजाना है गुड़, नियमित खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर

जमशेदपुर : गुड़ स्वाद के साथ ही औषधीय गुणों का भी खजाना है। आमतौर पर लोग इसे सर्दी के मौसम में अधिक प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके औषधीय गुणों के कारण इसे पूरे साल खाना चाहिए। इस संबंध में जमशेदपुर की प्रसिद्ध डायटीशियन अनु सिन्हा कहती हैं कि पुराने समय में लोग नास्ते के बाद या खाने में एक टुकड़ा गुड़ भी खाते थे। दरअसल गुड़ को इसके गुणों के कारण इसका प्रयोग खाने के बाद मीठे के रूप में किया जाता था। अनु सिन्हा बता रही हैं गुड़ के फायदे और इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण। हालांकि कब, कैसे और किसे गुड़ का सेवन करना है, इस संबंध में अपने चिकित्सक या आहारविद से जरूर सलाह लें।

गुड़ खाने के फायदे

गुड़ पाचन तंत्र को सुदृढ बनाता है।

गैस या एसीडीटी एवं खट्टे डकार में यह लाभ पहुंचाता है।

अगर किसी को भूख नहीं लगती है तो गुड़ के सेवन से लाभ मिलता है।

गुड़ खाने से हिमोग्लोबिन एवं लाल रक्त कणिकाएं की मात्रा बढ़ती है।

गर्भवती महिलाओं को गुड़ का सेवन करना चाहिए, यह खून की कमी को दूर करता है

गुड़ का सेवन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभदायक होता है।

गुड़ का सेवन बच्चों के हड्डियों को मजबूत करने के लिए लाभदायक होता है।

गुड़ का सेवन जोड़ों के दर्द में राहत देता है।

गुड़ का सेवन दूध के साथ रोजाना करने से थकान दूर होता है।

अगर आपका मूड खराब है तो गुड़ खाने से तनाव दूर हो जाता है। -

गुड़ खाने से मुंहासे की समस्या दूर होता है।

अस्थमा व पीलिया के रोगी को गुड़ खाने से लाभ मिलता है।

ऐसे लोगों को गुड़ खाने से हो सकता है नुकसान

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो गुड़ खाने के लिए चिकित्सक या डायटीशियन से सलाह लें

अगर नाक से खून आने की शिकायत है तो गुड़ का प्रयोग न करें

गुड़ का सेवन से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है।

गुड़ खाने से डायरिया की भी समस्या हो सकती है।

गुड़ खाने से एलर्जी भी हो सकती है, इसके साथ ही उल्टी या सिर दर्द की भी शिकायत हो सकती है।

chat bot
आपका साथी