एनएचएम कर्मियों के समर्थन में आए आयुष चिकित्सक

एनएचएम कर्मियों की 13 मांग है जिसे लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:05 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों के समर्थन में आए आयुष चिकित्सक
एनएचएम कर्मियों के समर्थन में आए आयुष चिकित्सक

जासं, जमशेदपुर : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी है। मंगलवार को उनके समर्थन में आयुष चिकित्सक भी आ गए। इससे पूर्व स्थायी कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है। इस तरह से एनएमएच कर्मियों का आंदोलन बढ़ते ही जा रही है। अगर जल्द ही एनएचएम कर्मियों की मांग नहीं मानी गई तो स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा सकती है।

एसोसिएशन के सचिव डॉ. मुकेश चंद्र झा ने कहा कि एनएचएम कर्मियों की मांग जायज है, इसलिए उन्हें समर्थन दिया गया है। इसके अलावा एएनएम व जीएनएम संघ भी आंदोलन का समर्थन किया है। एनएचएम कर्मियों की 13 मांग है, जिसे लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं।

एमजीएम कर्मचारियों को पढ़ाया गया सेवा-भाव का पाठ : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों को मंगलवार को सेवा-भाव का पाठ पढ़ाया गया। एमजीएम अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने खुद सभी कर्मचारियों को बुलाया और उन्हें मरीजों से पेश आने के तरीके बताएं। कहा कि मरीज खुद ही परेशान रहते हैं। उनके स्वजन भी घबराए हुए होते हैं। ऐसे में कभी-कभार मुंह से कुल गलत निकल भी जाए तो उसे अनदेखा कर देनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की होनी चाहिए। इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है। एक आदमी कुछ भी नहीं कर सकता है। एमजीएम अधीक्षक रोजाना इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण करते है। इस दौरान जो भी खामियां सामने आती है उसे तत्काल दूर करने की कोशिश की जाती है। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के बात व्यवहार करने के तरीके पता होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी