डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ आइएमए का जिलेभर में प्रदर्शन

मशेदपुर डॉक्टरों के साथ मारपीट व अन्य घटनाओं को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने जिलेभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान काला बिल्ला लगाकर सभी चिकित्सक दिन भर काम किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:30 AM (IST)
डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ आइएमए का जिलेभर में प्रदर्शन
डॉक्टरों से मारपीट के खिलाफ आइएमए का जिलेभर में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : डॉक्टरों के साथ मारपीट व अन्य घटनाओं को लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) जमशेदपुर शाखा ने जिलेभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान काला बिल्ला लगाकर सभी चिकित्सक दिन भर काम किए। प्रदर्शन करने के लिए सुबह 11.30 बजे सभी चिकित्सक महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। आइएमए के अध्यक्ष डॉ. उमेश खां ने कहा कि डॉक्टरों को हिसा से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून की मांग को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। डॉक्टरों के साथ लगातार मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही

है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर जल्द ही सरकार कोई पहल नहीं की तो आंदोलन को और जोरदार किया जाएगा। वहीं, आइएमए के संयुक्त सचिव डॉ. संतोष गुप्ता ने कहा कि आज आइएमए द्वारा 'सेव द सेवर' अर्थात रक्षकों को बचाओ मूल मंत्र के साथ काला बिल्ला लगाकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही कहा की स्टॉप वायलेंस ऑन प्रोफेशन एंड प्रोफेशनल। हाल के दिनों में असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि कई राज्यों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई सिलसिलेवार हिसा चितनीय है। डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग है कि पूरे देश में एक विशेष कानून सेंट्रल हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल प्रोटेक्शन एक्ट को आईपीसी और सीआरपीसी के साथ जोड़ा जाए और इसे एक साथ पूरे देश में लागू किया जाए। चिकित्सकों के साथ मारपीट के मामले को फास्ट ट्रैक में मुकदमा चला कर जल्द समाधान किया जाए। इससे उनके खिलाफ हिसा में कमी आएगी और चिकित्सक पूरी तरह निर्भीक होकर गंभीर मरीजों का बेहतर इलाज कर पाएंगे। वहीं, डॉ. सौरभ चौधरी ने कहा कि इस महामारी में डॉक्टर मरीजों की जान बचाने में जुटे हैं, इसके बावजूद भी मारपीट करना दुखद है।

इस अवसर पर डॉ. जीसी माझी, डॉ. सौरभ चौधरी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. भारतेंदु भूषण, डॉ. विभूति भूषण, डॉ. केके सहगल, डॉ. अखौरी मिटू सिन्हा, डॉ. आरवाई चौधरी, डॉ. अरुण कुमार सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी