एमजीएम के डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, शहर में मिले 24 नए मरीज

सावधान शहर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक सीनियर चिकित्सक व उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें डॉक्टर दंपती को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 08:30 AM (IST)
एमजीएम के डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, शहर में मिले 24 नए मरीज
एमजीएम के डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, शहर में मिले 24 नए मरीज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सावधान, शहर में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक सीनियर चिकित्सक व उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसमें डॉक्टर दंपती को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, उनके बेटा व बहू होम क्वारंटाइन में है। इधर, शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल दो हजार 417 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 24 पॉजिटिव पाए गए। इसमें 21 शहरी क्षेत्र, दो डुमरिया व एक पोटका प्रखंड के रहने वाले हैं। वहीं, विभिन्न प्रखंडों से कुल एक हजार 913 लोगों का नमूना लिया गया। रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है। साथ ही विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल 10 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 454 हो गई है। इसमें 17 हजार 960 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 375 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

----------------------

दो हजार से अधिक लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को दो हजार 181 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, 963 लोगों ने दूसरी डोज ली। एमजीएम अस्पताल में 67 वर्षीय राजेंद्र पांडे ने वैक्सीन ली। जिले में अभी तक कुल 24 हजार 673 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। जबकि 12 हजार 753 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

आज से कोरोना वैक्सीनेशन में आएगी तेजी, शहर के छह नए जगहों पर होगा शुरू

कोरोना से लोगों को बचाने के लिए विभाग का वैक्सीनेशन पर अधिक जोर है। अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश की जा रही है। वहीं, लोगों को भी बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लेने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार से शहर में छह और नए सेंटर की शुरूआत की जा रही है। इसमें कदमा रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारीडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धतकीडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोलमुरी नामदा बस्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व भालूबासा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। इन सभी जगहों पर रोजाना 200-200 लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी