राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हाथों से हुई शुरूआत को मिली मंजिल Jamshedpur News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हाथों से हुई शुरुआत को मंजिल मिली हैं। आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 04:12 PM (IST)
राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हाथों से हुई शुरूआत को मिली मंजिल Jamshedpur News
राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता - प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हाथों से हुई शुरूआत को मिली मंजिल Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के शिलान्यास और भूमिपूजन पर खुशी जताते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के हाथों से हुई शुरुआत को आज मंजिल मिली हैं। उन्होंने कहा कि देश की गौरवशाली परंपरा और हमारी आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी का सपना था कि देश में राम-राज स्थापित हो।

राजीव गांधी ने ही अपने शासनकाल में अयोध्या में ताला खुलवाया। साथ ही उस समय साधु-संतो द्वारा अयोध्या में ही मंदिर निर्माण काम का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया था। इसलिए हम कह सकते हैं कि आज राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के गुणों और पदचिन्हों पर चलना ही राष्ट्रधर्म है। वहीं, इस मौके पर आईटी सेल के संस्थापक पप्पू सिंह ने बन्ना गुप्ता को श्रीराम दरबार स्वरूप एक प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर भवानी सिंह, मुकेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी