जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फहराएंगे तिरंगा Jamshedpur News

इससे पूर्व गुरुवार को परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में हुआ जिसका निरीक्षण उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वणन ने किया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:50 PM (IST)
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फहराएंगे तिरंगा Jamshedpur News
जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फहराएंगे तिरंगा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह में स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता राष्ट्रध्वज फहराएंगे। इससे पूर्व गुरुवार को परेड का फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में हुआ, जिसका निरीक्षण उपायुक्त सूरज कुमार व वरीय पुलिस अधीक्षक एम. तमिल वणन ने किया। इस दौरान इन्होंने 15 अगस्त को गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड के पूर्वाभ्यास में जैप, जिला पुलिस, होमगार्ड, महिला सहायक पुलिस व आइआरबी की टुकड़ी शामिल हुई। कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष स्कूली बच्चे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

वहीं जिलेवासियों से भी गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में शामिल नहीं होने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिलेवासी जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह फेसबुक पेज https//www.facebook.com/dc.eastsinghbhum पर देख सकेंगे। वहीं परेड में शामिल टुकड़ी तथा मुख्य समारोह में शिरकत कर रहे सभी लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है। इसके साथ ही किसी भी तरह का प्रसाद, मिठाई या टॉफी वितरण नहीं करने का आदेश भी दिया गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आमंत्रित सदस्य एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी/कर्मचारी ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी