स्वास्थ्य मंत्री ने खाई फाइलेरिया की दवा, अब 22 लाख आबादी को खिलाने का लक्ष्य Jamshedpur News

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को अपने आवास पर पहले खुद फाइलेरिया की दवा (अल्बेंडाजोल) खाई और उसके बाद फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 02:25 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 04:36 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री ने खाई फाइलेरिया की दवा, अब 22 लाख आबादी को खिलाने का लक्ष्य Jamshedpur News
स्वास्थ्य मंत्री ने खाई फाइलेरिया की दवा, अब 22 लाख आबादी को खिलाने का लक्ष्य Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को अपने आवास पर पहले खुद फाइलेरिया की दवा (अल्बेंडाजोल) खाई और उसके बाद फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री के पूरे स्वजन, वहां उपस्थित लोग सहित अन्य लोगों को भी दवा खिलाई गई। पूर्वी सिंहभूम जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 20 अगस्त 2020 तक चलाया जाएगा। यह दवा जिले के कुल 22 लाख आबादी को खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और अधिक से अधिक लोगों को दवा खिलाने की बात कहीं। ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला एवं राज्य फाइलेरिया मुक्त हो सकें।

अभियान के तहत अगले तीन दिन घर घर जाकर लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं कोविड-19 के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन में दवा का वितरण नहीं किया जाएगा।  सिविल सर्जन डॉ. आर एन झा ने कहा कि दवा वितरण के दौरान कोविड-19 को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए दवा वितरण टीम द्वारा लोगों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कालुंडिया, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. बीएन उषा, डॉ. सरौली जमानिया, डॉ. जमील, विनय कुमार, सुबोध कुमार चौधरी, अनु कुमारी, गीतांजलि शर्मा सहित अन्य लोग उपिस्थत थे।

chat bot
आपका साथी