हावड़ा-मुबई मेन लाइन की 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें एक से 15 मार्च तक रहेंगी रद्द

रेलवे के अपग्रेडेशन कार्य के कारण हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों और छह एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:17 AM (IST)
हावड़ा-मुबई मेन लाइन की 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें एक से 15 मार्च तक रहेंगी रद्द
हावड़ा-मुबई मेन लाइन की 8 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें एक से 15 मार्च तक रहेंगी रद्द

जमशेदपुर, जेएनएन। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से झारसुगुड़ा स्टेशनों के बीच अपग्रेडेशन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जो एक से 15 मार्च तक चलेगा। रेलवे के अपग्रेडेशन कार्य के कारण हावड़ा-मुंबई मेन लाइन में चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों और छह एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को 2 फरवरी से 1 मार्च तक विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया था। 

दो पैसेंजर ट्रेन इन तिथियों में रद्द रहेगी   ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर इतवारी पैसेंजर 1 से 14 मार्च तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर  2 से 15 मार्च तक रद्द रहेगी। 

6 एक्सप्रेस ट्रेन इन तिथियों में रद्द होगी   ट्रेन नंबर 22886 टाटानगर- एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 3,7,10, व 14 मार्च को रद्द रहेंगी । ट्रेन नंबर 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 5,9,12, व 16 मार्च तक रद्द रहेंगी।  ट्रेन नंबर 12767 हजुर साहेब नानदेड-संतरागाछी  एक्सप्रेस 4 और11 मार्च को रद्द रहेंगी। ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी- हजुर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 6 और 13 मार्च को रद्द रहेंगी। 12870 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई डुप्लीकेट गीतांजलि एक्सप्रेस 1 और 8 मार्च को रद्द रहेंगी। 12869 सीएसटीएम-हावड़ा  एक्सप्रेस डुप्लीकेट गीतांजलि 3 और 10 मार्च को रद्द रहेंगी।

chat bot
आपका साथी