लक्ष्मीनगर उच्च विद्यालय में हैंड वॉश यूनिट, हॉल के सौंदर्यीकरण व बालक शौचालय का उद्घाटन

लक्ष्मीनगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा रोटरी फेमिना द्वारा नवनिर्मित हैंड वॉश यूनिट हॉल के सौंदर्यीकरण बालक शौचालय का जीर्णोद्धार और टीएसआरडीएस द्वारा निर्मित चार बालिका शौचालय का उद्घाटन किया गया ।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 05:44 PM (IST)
लक्ष्मीनगर उच्च विद्यालय में हैंड वॉश यूनिट, हॉल के सौंदर्यीकरण व बालक शौचालय का उद्घाटन
लक्ष्मीनगर हाईस्कूल में अतिथियों के साथ विधायक सरयू राय

 जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। लक्ष्मीनगर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विधायक सरयू राय द्वारा रोटरी फेमिना द्वारा नवनिर्मित हैंड वॉश यूनिट , हॉल के सौंदर्यीकरण, बालक शौचालय का जीर्णोद्धार और टीएसआरडीएस द्वारा निर्मित चार बालिका शौचालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन में रोटरी के डीजीई प्रतीम बनर्जी ने रोटरी के उद्देश्यों के बारे में बतलाया । पोलियो मुक्त भारत के पश्चात रोटरी का पूर्ण साक्षरता का उद्देश्य है। जिसमें रोटरी की विभिन्न संस्थाएं मिलकर विद्यालयों के साथ कार्यरत हैं । इस कार्यक्रम में विधायक सरयू राय ने विद्यालय की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने और हर संभव विद्यालय के लिए अपना योगदान देने की बात कही है। उन्होंने विद्यालय के माहौल को बेहतर बनाने हेतु रोटरी फेमिना के इस प्रयास को बहुत सराहा। रोटरी की अध्यक्ष शशि गाडिया ने विद्यालय प्रबंधन का तथा विधायक को उत्साहवर्धन हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रीता कुमारी के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक ललिता बोदरा, लालती कुमारी, रीना कुमारी, बेला कुमारी, सुरेश कुमार , संध्या कुमारी, कुमकुम कुमारी पदमा झा ,प्रिया कुमारी, राजीव घटवारी पीटर प्रकाश कच्छप, भागीरथी सोरेन मौजूद थे। रोटरी की गीता दुबे, मोनीदीपा दंडपात के साथ एजी अल्पा पारिख भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनीता शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा ये सारे कोरोना काल में किया गया, यह एक उपलब्धि है। इस तरह के कार्य से दूसरे विद्यालयों को प्रेरणा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी