साकची के हनुमान मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई पूजा-आरती

साकची के शहीद चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-आरती संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:37 PM (IST)
साकची के हनुमान मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई पूजा-आरती
साकची के हनुमान मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से हुई पूजा-आरती

जासं, जमशेदपुर : साकची के शहीद चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-आरती संपन्न हो गई। निषेधाज्ञा की वजह से हिदूवादी संगठनों के अधिकांश कार्यकर्ता मंदिर के बाहर रहे, जबकि पूजन-आरती में कुछ ही लोग अंदर थे।

हिदू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व में पुजारी पिटू पांडेय द्वारा सुंदरकांड का पाठ व आरती हुई। सुंदरकांड का पाठ करने बैठे वीर सिंह ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर निर्माण में बाधक लोगों की सदबुद्धि के लिए हर दिन मंदिर में पूजन-हवन किया जाएगा।

पप्पू उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक कार्यों में अड़चन पैदा करने वाले कभी भी हिदुत्व के समर्थक नहीं हो सकते। जिला प्रशासन को यह सुझाव दिया जाएगा कि अगर दो पक्ष में विवद है, तो मंदिर निर्माण कार्य हिदू जागरण मंच को पूरा करने दिया जाए। प्रशासन हस्तक्षेप करे और निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करे, परंतु किसी भी रूप में मंदिर निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए। इसके साथ ही दोनों पक्ष से धारा-144 हटाने के लिए सुलहनामे की अपील भी की जाएगी, ताकि मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो सके। आरती के दौरान कमलेश दुबे, बलबीर मंडल, अमित संघी, हीरा सेठ, अखिलेश चौधरी, प्रतीक सिंह, ऋषभ सिंह, राकेश राव, प्रसेनजीत सेन, रोहन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि इस मंदिर के निर्माण में दोनों पक्ष के करीब 22-22 लोगों पर अनुमंडल अधिकारी, धालभूम संदीप कुमार मीणा ने 25 नवंबर को धारा-107 व अगले दिन धारा-144 का आरोप लगाया था। यह मामला अभी एसडीओ कोर्ट में चल रहा है। हालांकि इसमें एक पक्ष विहिप के दो पदाधिकारियों ने खुद काम मामले से अलग करने का लिखित आवेदन एसडीओ को दिया है।

chat bot
आपका साथी