Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें - 12 दिनों तक रद रहेगी आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें Jamshedpur News

Indian railway. भामरा यार्ड में थर्ड लाइन के कनेक्शन करने को ले इस मार्ग पर चलने वाली करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें 12 दिनों के लिए 12 से 23 दिसंबर तक रद रहेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:47 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 01:47 PM (IST)
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें - 12 दिनों तक रद रहेगी आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें Jamshedpur News
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें - 12 दिनों तक रद रहेगी आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Indian Railway चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के भामरा यार्ड में थर्ड लाइन के कनेक्शन करने को ले इस मार्ग पर चलने वाली करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें 12 दिनों के लिए 12 से 23 दिसंबर तक रद रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशिड्यूल कर चलाया जाएगा।

टाटा-इतवारी-टाटा, टाटा-बिलासपुर-टाटा, राउरकेला-पुरी-राउरकेला, झासुगोड़ा- राउरकेला-झासुगोड़ा व झासुगोड़ा-हटिया-झासुगोडा पैसेंजर 12 से 23 दिसंबर तक रद रहेगी। वहीं टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस 15 दिसंबर को व एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस 17 दिसंबर को रद रहेगी। इसके अलावा टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस को टिटलागढ़ से तीन घंटा रीशिड्यूल कर सुबह 5.15 के बजाय 8.15 बजे 12 से 23 दिसंबर तक रवाना किया जाएगा।

रीशिड्यूल किया गया है इस ट्रेन का परिचालन

15 दिसंबर को डेढ़ घंटा विलंब से सीएसएमटी से होगा। वही राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को सेक्शन में 20 मिनट तक कंट्रोल रहेगा। 

chat bot
आपका साथी