आवंटित जमीन पर फैक्ट्री तैयार हो जाती तो लोगों को रोजगार मिल जाता : रामदास

मुसाबनी प्रखंड के राखा कॉपर के दिगड़ी व रोआम मौजा में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित जमीन पर पांच साल बाद भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार जियाडा की ओर से उद्योगपतियों को लगभग 218 एकड़ भूमि आवंटित की गई है..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:00 AM (IST)
आवंटित जमीन पर फैक्ट्री तैयार हो जाती तो लोगों को रोजगार मिल जाता : रामदास
आवंटित जमीन पर फैक्ट्री तैयार हो जाती तो लोगों को रोजगार मिल जाता : रामदास

संसू, जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के राखा कॉपर के दिगड़ी व रोआम मौजा में झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण की ओर से आवंटित जमीन पर पांच साल बाद भी उद्योग स्थापित नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, जियाडा की ओर से उद्योगपतियों को लगभग 218 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। रविवार को ध्यानाकर्षण समिति के सभापति घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सदस्य खरसांवा विधायक दशरथ गागराई, कांके विधायक समरी लाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने स्थल निरीक्षण किया। सभापति सह विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि यदि इस जगह पर छोटी-छोटी फैक्ट्री तैयार हो जाती तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिल जाता। जमीन अधिग्रहण के समय आधा जमीन लिया गया था। आज भी स्थानीय लोग ही संबंधित जमीन का रेंट दे रहे हैं। खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार ने जियाडा को जमीन दिया था। उद्यमियों से पूछताछ की गई तो एड़ी दुर्गा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द फैक्ट्री का निर्माण नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इसमें सुधार करने की बात की जाएगी। उद्यमियों ने समिति के सदस्यों से कहा कि दुर्गा पूजा तक फैक्ट्री बन कर तैयार हो जाएगा। मौके पर जियाडा की ओर से उद्योग विस्तार पदाधिकारी जोगेन मार्डी, सलाहकार अशोक बिदवी, अमीन गोड़रिक सींडो समेत झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 27 जुलाई को होगी मजदूरों की बैठक : आगामी 27 जुलाई मंगलवार को सूरदा माइंस एवं मुसाबनी कंस्ट्रेटर प्लांट के मजदूरों की अहम बैठक सूरदा राजीव चौक के समीप सुबह 9 बजे होगी। इस बैठक में मजदूरों के द्वारा रोजगार की मांग को लेकर चलाए जा रहे कार्य बहिष्कार आंदोलन के संबंध में चर्चा की जाएगी । मजदूरों को सम्मानजनक रोजगार की मांग को जारी रखते हुए आंदोलन को ओर गति देने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। मंगलवार की बैठक में मजदूर अपने परिवार एवं बच्चों को भी उक्त बैठक में शामिल होने के लिए सुनिश्चित करने को कहा गया । सूरदा माइंस में एवं मुसाबनी के कंस्ट्रेटर प्लांट के मजदूरों के प्रति एचसीएल प्रबंधक के ढुल मूल नीति के खिलाफ दिनों दिन मजदूरों का आक्रोश बढ़ रहा है। मजदूर अपने परिवार के जीविका के खातिर चलाए जा रहें आंदोलन को ओर गति देने के लिए अब मजदूर पूरे परिवार के साथ सड़क पर उतरने की तैयारी में है । इस बैठक ने मुख्य रूप से मुसाबनी अंश 19 के जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू उपस्थित रहेंगे । इसकी जानकारी बापी डॉन, रूपा भकत,रविद्र साव,सुभाष मिश्रा, संजीत साव ने संयुक्त रूप से दी।

chat bot
आपका साथी