स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आरएल हेंब्रम का निधन

शनिवार को कोलकाता स्थित जीडी नर्सिग होम राजा बाजार में शहर के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आरएल हेंब्रम (62) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शहरवासी शोकाकुल हैं..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:40 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:40 AM (IST)
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आरएल हेंब्रम का निधन
स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आरएल हेंब्रम का निधन

संस, घाटशिला : शनिवार को कोलकाता स्थित जीडी नर्सिग होम राजा बाजार में शहर के प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आरएल हेंब्रम (62) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शहरवासी शोकाकुल हैं। रविवार को पावड़ा पंचायत के मुखिया बैजू मुर्मू ने बताया कि डा. आरएल हेंब्रम के साथ उनका परिवारिक संबंध था। वे खुद उन्हें देखने कोलकाता गए थे। बताया कि 17 मार्च से ही वे नर्सिंग होम में इलाजरत थे। उनके निधन की सूचना पर शहर के चिकित्सक डा. शंकर टुडू, डा. भागन हेंब्रम, स्वर्णरेखा नर्सिग होम के संचालक रंजीत ठाकुर, डा. आरएन नाथ समेत अन्य ने शोक संवेदना प्रकट की। डा. हेंब्रम अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है। रंजीत ठाकुर ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व क्षेत्र में कोई स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं था। उनकी सेवा को क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे। विधायक निधि की चार योजनाओं का हुआ शिलान्यास : स्थानीय विधायक समीर महंती की निधि से क्रियान्वित होने वाली चार योजनाओं का रविवार को शिलान्यास किया गया। जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें प्रखंड के कुचियासोली पंचायत अंतर्गत सलकागड़िया में पीसीसी पथ निर्माण, सिमदी पंचायत के बारोडांगुआ गांव में सोलर जलमीनार, भातकुंडा पंचायत के भालुकबिदा गांव में पीसीसी पथ निर्माण तथा बड्डीकानपुर गांव में पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास शामिल है। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साहबराम मांडी, धनंजय करुणामय, डोमन माझी, राकेश महंती, श्याम मांडी, घनश्याम महतो, दाखिन किस्कू, निर्मल महतो, मिट्ठू हांसदा, मनोज गोप, बादल महतो, राजाराम गोप, नृपेंद्र महतो, सुशील बेरा, उज्जवल महतो, पिटू महतो, दीपक देहरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी