टाटा मोटर्स में बाहर से आने वाले कर्मियों को तीन दिन रहना होगा क्वारंटाइन

कोरोना संक्रमण को लेकर फिर सख्त हुआ टाटा मोटर्स प्रबंधन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:30 AM (IST)
टाटा मोटर्स में बाहर से आने वाले कर्मियों को तीन दिन रहना होगा क्वारंटाइन
टाटा मोटर्स में बाहर से आने वाले कर्मियों को तीन दिन रहना होगा क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन एक बार फिर कोरोना को लेकर सख्त हो गया है। देश में एक बार फिर कोरोना का नया ट्रेंड शुरू हुआ है। कोरोना फिर से पांव पसारने लगा है। इसी बीच कंपनी प्रबंधन ने कोरोना को लेकर नया फरमान जारी किया है। शहर से बाहर जाने वाले कर्मचारियों को डिवीजन प्रमुख को सूचना देना होगा। कंपनी से अवकाश लेने पर उचित कारण देना आवश्यक है। आवश्यक कार्यवश बाहर से शहर पहुंचने वाले कंपनी के कर्मचारियों को तीन दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा फिर कोरोना जांच कराने के बाद ही ड्यूटी ज्वाइन करना होगा।

--------------------

गोविदपुर में चला कोरोना जागरूकता अभियान

बढ़ते कोरोना को देखते हुए गोविदपुर में जागरूकता अभियान चलाया गया। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का नारा देते हुए मॉस्क का प्रयोग करने पर जोर दिया गया। गोविदंपुर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसमें मुख्य रूप से गोविदंपुर थाने के बीर सिंह, सतबीर सिंह बाग्गे,चंदन पांडेय ,राजकुमार ,अनिल कुमार,परितोष सिंह ,डॉक्टर सुजीत झा,बबीता देवी,सोनका सरदार,फूलकुमारी , अभिषेक कुमार,अमन कुमार,नीतीश सिंह आदि मौजूद थे।

----------

829 लोगों की हुई कोरोना जांच, पांच मिले संक्रमित : पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को 829 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें पांच लोग संक्रमित मिले। सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि 479 लोगों का नमूना लिया गया। इन सभी का रिपोर्ट बुधवार तक आएगी। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कुल आठ लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 18 हजार 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 17 हजार 794 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 375 लोगों की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी