Jamshedpur News: गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति करेगी जनसमस्या निदान के लिए आंदोलन

गोविंदपुर की समस्याओं को लेकर बस्तीवासी गोलबंद हो गए हैं। इसी क्रम में गोविदंपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति चार अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर रही है। इसमें चार व पांच अगस्त को गोविंदपुर चांदनी चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:07 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:07 AM (IST)
Jamshedpur News: गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति करेगी जनसमस्या निदान के लिए आंदोलन
गोविदंपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति छह अगस्त को डीसी को ज्ञापन सौंपेगी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। गोविंदपुर की समस्याओं को लेकर बस्तीवासी गोलबंद हो गए हैं। इसी क्रम में गोविदंपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति चार अगस्त को आंदोलन की शुरुआत कर रही है। इसमें चार व पांच अगस्त को गोविंदपुर चांदनी चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा तो छह अगस्त को डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। छोटा गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति की दूसरी बैठक स्थानीय अंगिका सेवा सदन में हुई जिसमें सर्वसम्मति से बस्तीवासियों के हक में निर्णय कइ निर्णय लिए गये। 

समिति की बैठक में इन मांगों पर चर्चा अन्ना चौक से पीपला तक बन रहे फोरलेन का जो कार्य गोविंदपुर में शेष रह गया है उसके लिए समिति संघर्ष करेगी और यह मांग करेगी कि इसे अविलंब पूरा किया जाए।  गोविंदपुर मुख्य सड़क डिस्पेंसरी मोड से राम मंदिर बस स्टैंड व हाट बाजार से लेका रेलवे फाटक तक सड़क पर बहने वाले पानी के लीकेज को अविलंब बंद करवाना तथा सड़क के निर्माण एवं मरम्मत को पूर्ण करना। गोविंदपुर में फ्लाईओवर कॉरिडोर बनने में जो अड़चनें आ रही है उसे दूर कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराना।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में विजय यादव, राधेश्याम सिंह, विमलकांत झा, सुभाष उपाध्याय, संजय सिंह, कमलेश सिंह, पवन सिंह, विष्णु देव राय, जयशंकर प्रसाद, एस. विश्वकर्मा, समीर दास ,अंजय कुमार सिंह , जुगनू वर्मा ,अरविंद साहू ,संदीप झा, अशोक कुमार वर्मा, विजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, संजय शर्मा सहित कई मौजूद थे।

बारीगोड़ा-सरजामदा रोड का हुआ बुरा हाल

बारीगोड़ा से सरजामदा जाने वाली मुख्य सड़क का बुरा हाल है। सड़क के बीचोबीच छोटे-बड़े गढ्ढे बने हुए हैं। पेयजलापूर्ति को लेकर पाइन लाइन का काम किया गया। ऐसे में जो गढ्ढे खोदे गए, वह भरा नहीं गया है। ऐसे में बारिश के पानी उस गढ़े में भर जाते है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इधर, बस्तीवासियों की मांग पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जिला प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी। प्रशासन ने सड़का मुयाअना किया तथा समय रहते ठेकेदारों को सड़क का मरम्मत का आदेश दिया है। लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है।

chat bot
आपका साथी