सरकार कोरोना से हुई मौत पर आश्रितों को दे चार लाख मुआवजा : डा. अजय

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार कोरोन काल में राज्य में हुई मौत कर आडिट कराकर आश्रितों को कम से कम चार लाख रुपये का मुआवजा दे। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार इस पर काम भी कर रही है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:30 AM (IST)
सरकार कोरोना से हुई मौत पर आश्रितों को दे चार लाख मुआवजा : डा. अजय
सरकार कोरोना से हुई मौत पर आश्रितों को दे चार लाख मुआवजा : डा. अजय

संस, घाटशिला : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अजय कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार कोरोन काल में राज्य में हुई मौत कर आडिट कराकर आश्रितों को कम से कम चार लाख रुपये का मुआवजा दे। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार इस पर काम भी कर रही है।

डा. अजय कुमार ने शनिवार को काशीदा स्थित होटल सुभाषित में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र व झारखंड में भी हमारी गठबंधन की सरकार है, वहां के मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे भी मौत के आंकड़े के आधार पर मुआवजा दें। इससे पीड़ित परिवार का भरण पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा नही दे रही है। हाल ही में बिहार में देखने को मिला, जब न्यायालय ने फटकार लगाई तो एक दिन में 3 हजार से अधिक मौतों का आंकड़ा दिखाया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़े वास्तविकता से पूरी तरह अलग हैं। केंद्र सरकार को चाहिए की पूरे देश में कोरोना से हुई मौत का आडिट किसी एजेंसी से करा कर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के हर क्षेत्र को प्राइवेट सेक्टर में भेजने की तैयारी कर रही है, जो काफी दुखद है। कांग्रेस की सरकार शुरू से निजीकरण का विरोध करती रही। उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण है 25 माह से अधिक समय हो गया यहां के माइंस का पर्यावरण क्लियरेंस नही मिल रहा है, क्योकि सरकार माइंस खोलना ही नहीं चाहती है। इसके अलावा घाटशिला में पिछले दिनों मनमथ गोप, बेचल सिंह, प्रेम स्वर्णकार एवं अब्दुल खालिक का निधन हो गया। उनके घर जाकर परिवार वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से आंदन बिहारी दुबे, जिलाध्यक्ष तापस चटर्जी, अमित राय, नीलू दत्ता, अर्जन सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी