टाटानगर मेन यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी, 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, पांच हुई रद

हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर आवागम पूरी तरह से बाधित हो गया। इसको लेकर रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया तो वही पांच ट्रेनों का परिचालन रद कर दी गयी। ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दिए जाने से यात्री परेशान रहे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 05:27 PM (IST)
टाटानगर मेन यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी, 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, पांच हुई रद
मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गई। जागरण

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटानगर स्टेशन से सटे मेन यार्ड में बुधवार की सुबह 3.45 बजे खाली मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गई। इस दुर्घटना में ओएचई तार क्षतिग्रस्त तो हुआ ही कई पाइंट को भी नुकसान पहुंचा। हुटर बजते ही रेलवे के अधिकारी समेत इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य आरंभ हुआ।

सूचना मिलते ही चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त बोगियों को उठाने के लिए चक्रधरपुर से अर्जुन नामक हैवी क्रेन को मंगवाया गया। क्रेन की मदद से दोपहर बारह बते तक बोगियों को उठा लिया गया। घटना के संबंध में डीआरएम ने जे ग्रेड जांच का आदेश दे दिया है। तीन दिनों में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी। डीआरएम ने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर विभागीय कार्यवाई की जाएगी। इधर ओएचई तार और पाइंट के मरम्मत का कार्य देर शाम तक जारी रहा। यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर, चक्रधरपुर व राउरकेला स्टेशल पर हेल्प डेस्क बनाया गया।

ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव

दुर्घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर आवागम पूरी तरह से बाधित हो गया। इसको लेकर रेलवे ने एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया तो वही पांच ट्रेनों का परिचालन रद कर दी गई। ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी कर दिए जाने से यात्री परेशान रहे। अप ट्रेनों को खड़गपुर, मेदिनीपुर व आद्रा के रास्ते भेजा गया जबकि डाउन लाइन की ट्रेनों को सीनी, कांड्रा, चक्रधरपुर होते हुए चलाया गया। दुरंतो एक्सप्रेस में सवार टाटा के यात्रियों को कांड्रा स्टेशन पर उतार कर बस व इनोवा कार से टाटानगर स्टेशन भेजा गया। इधर टाटानगर स्टेशन पर टाटा-दानापुर सुपर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने हंगामा भी किया। नाराज यात्रियों को समझा-बुझाकर रेलवे के अधिकारियों ने शांत कराया। सुपर 8.15 के बजाए करीब चार घंटे विलंब से दोपहर 12.15 बजे टाटानगर स्टेशन से अपने गणतव्य के लिए रवाना हुई।

इन ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल 02801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम स्पेशल 02517 हावड़ा- टिटलागढ़ स्पेशल 02096 हावड़ा-सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल) स्टपेशल 03228 राजेन्द्रनगर-दुर्ग स्पेशल 02586 आनंदविहार-सांतरागाच्छी स्पेशल 02876 आनंदविहार-पुरी स्पेशल 02820 आनंदविहार-भुवनेश्वर स्पेशल 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल 02896 रांची-हावड़ा स्पेशल 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल 04066 आनंदविहार-हिचली स्पेशल

ये ट्रेनें हुईं रद 68010 चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर 68006 टाटा-खड़गपुर पैसेंजर 68005 खड़गपुर-टाटा पैसेजर 68035 टाटा-हटिया पैसेंजर 68036 हटिया-टाटा पैसेंजर 78031 टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर 78032 बादामपहाड़-टाटा पैसेंजर चार बोगिंया, ओएचई तार क्षतिग्रस्त, कई पाइंट को भी हुआ नुकसान चक्रधरपुर से मंगवाया गया क्रेन, डीआरएम ने डाला डेरा देर शाम तक चलता रहा लाइन को दुरुस्त करने का कार्य मंगलवार दोपहर भी मेन यार्ड में बेपटरी हुई थी मालगाड़ी टाटानगर स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे रवाना हुई टाटा-दानापुर सुपर कांड्रा में खड़ी दुरंतो एक्सप्रेस के यात्रियों को बस से भेजा गया टाटा

chat bot
आपका साथी