बीरराजपुर स्टेशन पर आयरन ओर लदी मालगाड़ी बेपटरी

संसू गम्हरिया सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया-कांड्रा रेलखंड के बीच बीरराजपुर स्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:00 AM (IST)
बीरराजपुर स्टेशन पर आयरन ओर लदी मालगाड़ी बेपटरी
बीरराजपुर स्टेशन पर आयरन ओर लदी मालगाड़ी बेपटरी

संसू, गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया-कांड्रा रेलखंड के बीच बीरराजपुर स्टेशन पर मंगलवार को आयरन ओर अनलोडिग के दौरान मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। रेलवे के तकनीकी अधिकारियों एवं साइडिग पर मौजूद बिरराजपुर साइडिग बेरोजगार समिति सदस्यों द्वारा कई घंटे की मशक्कत के बाद बोगी के चक्के को पटरी पर लाया गया। उसके बाद मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। बताया गया है कि रूंगटा माइंस का आयरन ओर मालगाड़ी के 69 बोगियों में भरकर बिरराजपुर स्टेशन पर सुबह करीब चार बजे आया था। रूंगटा कंपनी की अनलोडिग एजेंसी सौरव इंटर प्राइजेज की ओर से बिरराजपुर की साइडिग लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से आयरन ओर खाली कराने के दौरान यह घटना हुई। सुबह के अंधेरे में भारी भरकर अनलोडिग मशीन से खाली करने के दौरान तेज झटके से मालगाड़ी के 52 नंबर बोगी का एक चक्का पटरी से नीचे उतर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गार्ड की जांच में पता चल जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।

ठनठनी घाटी में पाइप लदा टै्रक्टर पलटा, पांच मजदूर घायल

संसू, पटमदा : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठनठनी घाटी में मंगलवार को पेयजल विभाग का पाइप लदा ट्रैकटर पलटने से चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गए। घायलों को पटमदा थाना पुलिस ने जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर कटिन निवासी नजेबुल का है जिसे पटमदा थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस बाबत ठेकेदार के मजदूर मेकलेसुर शेख ने बताया कि मजदूर कटिन से पाइप लेकर बोंटा जा रहे थे। इसी बीच ठनठनी घाटी में यह हादसा हुआ। संसू

chat bot
आपका साथी