Coronavirus Jamshedpur Update : पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर, आठ प्रखंड हुआ कोरोना मुक्त

Coronavirus Jamshedpur Update. पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। नौ में से आठ प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है। अब सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही कोरोना के मरीज बच गए हैं। शहर में फिलहाल 61 एक्टिव केस है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:07 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:07 AM (IST)
Coronavirus Jamshedpur Update : पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर, आठ प्रखंड हुआ कोरोना मुक्त
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर है।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। नौ में से आठ प्रखंड कोरोना मुक्त हो चुका है। अब सिर्फ शहरी क्षेत्रों में ही कोरोना के मरीज बच गए हैं।

शहर में फिलहाल 61 एक्टिव केस है। उन सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल, टाटा मोटर्स सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जांच लगातार जारी है। सभी प्रखंडों में संदिग्ध लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। मंगलवार को भी कुल एक हजार 977 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें नौ लोग संक्रमित मिले। सभी शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं, एक हजार 485 लोगों का नमूना लिया गया। इन सभी का रिपोर्ट गुरुवार तक आने की संभावना है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती आठ मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 18 हजार 191 लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 17 हजार 754 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 375 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी हैं।

ये प्रखंड हुआ कोरोना मुक्त

कोरोना मुक्त होने वालों में बहरागोड़ा प्रखंड, चाकुलिया, धालभूमगढ़, डुमरिया, घाटशिला, जुगसलाई, मुसाबनी, पटमदा व पोटका प्रखंड शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक मुसाबनी प्रखंड में कुल 774 मरीज मिले हैं। वहीं, जुगसलाई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र में कुल 14 हजार 406 संक्रमित मरीज मिले हैं।

23 हजार से अधिक लोगों ने लिया कोरोना का वैक्सीन

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को कुल 728 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। सबसे अधिक डुमरिया में कुल 117 लोगों ने वैक्सीन लिया। वहीं, सबसे कम जुगसलाई में 18 लोगों ने वैक्सीन लिया। जिले में अबतक कुल 23 हजार 595 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया है। वैक्सीन लेने वालों की संख्या कम होने से विभाग चिंतित है। इसे बढ़ाने का निर्देश सभी चिकित्सा प्रभारियों को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी