GOLD Price Today : सोना के साथ चांदी भी बढत पर, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव

GOLD Price Today सोना के साथ चांदी भी बढत पर है। आज यानी शनिवार को सोना एक बार फिर 500 रुपये उछल गया तो चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 710 रुपये पहुंच गया। जानिए क्या है झारखंड के जमशेदपुर में सोना एवं चांदी का भाव।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 11:14 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 11:14 AM (IST)
GOLD Price Today : सोना के साथ चांदी भी बढत पर, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में जब झारखंड सरकार की छूट के बाद जून के मध्य से सोने-चांदी की दुकानें खुलने लगीं, तो भाव आसमान छूने लगे थे। हर दिन भाव चढ़ रहे थे। इसके बाद भाव गिरने शुरू हुए थे। 31 अगस्त को सोना 300 रुपये गिरा था, तो लगातार दूसरे दिन एक सितंबर को फिर 200 रुपये गिरा। चांदी भी 10 रुपये लुढ़क कर दोबारा 700 रुपये हो गया था। शनिवार को सोना एक बार फिर 500 रुपये उछल गया, तो चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 710 रुपये पहुंच गया।

इससे पहले चार दिन में इसका भाव 900 रुपये तक चढ़ गया था, जबकि चांदी अब भी स्थिर है। बेमौसम बरसात की तरह भाव बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान थे। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है, तो क्यों भाव बढ़ रहा है। हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण भले कम हो, लेकिन केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों में कोरोना एकबारगी बढ़ने लगा है। इससे पहले भी शहर के प्रतिष्ठित व सबसे पुराने ज्वेलर्स सीएचडी-1918 के मालिक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि देश में जब-जब आपदा आती है या बढ़ती है, तो सोने का भाव चढ़ता है।

लगातार चढ रहा है भाव

ससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। इससे यह अनुमान था कि अब सोने के भाव गिरेंगे। ताज्जुब की बात तो यह है कि देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के बाद हिंदुओं के शादी-ब्याह समेत सभी शुभ कार्य की समाप्ति हो गई थी, लेकिन सोने का भाव चढ़ता ही रहा है। इससे आभूषण कारोबारियों में भी निराशा का भाव था। शहर के सबसे बड़े, पुराने व प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारी छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स-द ओरिजिनल (सीएचडी-1918) के संचालक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि कोरोना का संक्रमण जैसे-जैसे कम होगा, सोने का भाव गिरेगा। फिलहाल उनका यह अनुमान गलत हो रहा है। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

4 सितंबर : 49,100 : 46,700 : 38,400 : 710

3 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

1 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 700

31 अगस्त : 48,900 : 46,500 : 38,300 : 710

जमशेदपुर सर्किल में 100 करोड़ बिजली बिल वसूली का लक्ष्य करना है हासिल : जीएम

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोरोना काल के दौरान बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा नहीं करने, चोरी कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी व एफआइआर दर्ज कराने के कारण अब लोग अपना बकाया बिजली बिल जमा करने लगे। सख्ती का ही परिणाम रहा कि मई माह से लगातार उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल जमा किया जा रहा है। जीएम प्रतोष कुमार ने बताया कि मई से अगस्त तक इलेक्ट्रीक सप्लाई एरिया बोर्ड जमशेदपुर में मई से अगस्त तक 280 करोड़ रुपये जमा हुआ। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीक सप्लाई एरिया बोर्ड जमशेदपुर के तहत दो सर्किल है। एक जमशेदपुर व दूसरा चाईबासा। दोनों सर्किल मिलाकर बकाया राशि में लगातार बढोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि मई माह में जमशेदपुर सर्किल में जहां उपभोक्ताओं ने मात्र 31 करोड़ रु…

chat bot
आपका साथी