Gold Rate Today: गिरते-गिरते 300 रुपये चढ़ा सोना, चांदी हो गया 650 का, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव

Gold Rate Today गिरते-गिरते 300 रुपये चढ़ा सोना चांदी हो गया 650 का। बेमौसम बरसात की तरह भाव घटने-बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है तो क्यों भाव इस तरह घट-बढ़ रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:50 AM (IST)
Gold Rate Today: गिरते-गिरते 300 रुपये चढ़ा सोना, चांदी हो गया 650 का, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोना-चांदी का भाव
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

जमशेदपुर, जासं। कोरोना काल में जब झारखंड सरकार की छूट के बाद जून के मध्य से सोने-चांदी की दुकानें खुलने लगीं, तो भाव आसमान छूने लगे थे। हर दिन भाव चढ़ रहे थे। इसके बाद भाव गिरने शुरू हुए थे। 31 अगस्त को सोना 300 रुपये गिरा, दूसरे दिन एक सितंबर को फिर 200 रुपये गिरा। चांदी भी 10 रुपये लुढ़का। इसके बाद चार सितंबर को सोना 500 रुपये चढ़ गया। चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 710 रुपये हो गया था।

11 सितंबर गुरुवार को सोना 100 रुपये ही सही, सस्ता हो गया। एक बार फिर सोना 14 सितंबर को 100 रुपये बढ़ गया, जबकि चांदी 700 रुपये पर स्थिर रहा। अब 17 सितंबर काे सोना 500 रुपये गिर गया, तो चांदी भी 20 रुपये लुढ़क कर 680 रुपये पर आ गया है। तीसरे दिन 20 सितंबर को सोना फिर 500 रुपये गिर गया, जबकि चांदी 670 हो गया। चौथे दिन सोना 300 रुपये चढ़ गया, जबकि चांदी आश्चर्यजनक रूप से 650 रुपये हो गया।

बेमौसम बरसात की तरह भाव घटने-बढ़ने से आभूषण कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अभी लगन भी नहीं है, तो क्यों भाव इस तरह घट-बढ़ रहा है। हालांकि एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण भले कम हो, लेकिन दूसरे राज्यों में कोरोना एकबारगी बढ़ने लगा है। इससे पहले भी शहर के प्रतिष्ठित व सबसे पुराने ज्वेलर्स सीएचडी-1918 के मालिक पीयूष आडेसरा ने कहा था कि देश में जब-जब आपदा आती है या बढ़ती है, तो सोने का भाव चढ़ता है।  इससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। इससे यह अनुमान था कि अब सोने के भाव गिरेंगे। ताज्जुब की बात तो यह है कि देवशयनी एकादशी 20 जुलाई के बाद हिंदुओं के शादी-ब्याह समेत सभी शुभ कार्य की समाप्ति हो गए हैं। अब यह 14 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के साथ शुरू होंगे। इससे आभूषण कारोबारियों में भी निराशा का भाव था। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है।

जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)

तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

21 सितंबर : 47,900 : 45,600 : 37,500 : 650

20 सितंबर : 47,600 : 45,300 : 37,200 : 670

18 सितंबर : 48,100 : 45,800 : 37,600 : 680

14 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

11 सितंबर : 48,500 : 46,100 : 37,900 : 700

9 सिंतबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 710

8 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 710

4 सितंबर : 49,100 : 46,700 : 38,400 : 710

3 सितंबर : 48,600 : 46,200 : 38,000 : 700

1 सितंबर : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 700

chat bot
आपका साथी