Gold Price in Jamshedpur : आठ दिन में 1300 रुपये चढ़ गया सोने का भाव, 24 कैरेट हो गया 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, ये है वजह

सोना का भाव चढता ही जा रहा है। बुधवार को तो एक दिन में सोने का भाव 500 रुपये चढ़ गया था। हालांकि गुरुवार को इसमें महज 100 रुपये की वृद्धि हुई है। अनलॉक के बाद चांदी का भाव 730 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 10:11 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 10:11 AM (IST)
Gold Price in Jamshedpur : आठ दिन में 1300 रुपये चढ़ गया सोने का भाव, 24 कैरेट हो गया 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, ये है वजह
सोने के भाव चढ़ रहे हैं, लेकिन चांदी स्थिर है।

जमशेदपुर, जासं। आठ दिन में जमशेदपुर में सोने का भाव 1300 रुपये तक चढ़ गया है। शायद लगन की वजह से पिछले एक सप्ताह से सोने का भाव हर दिन चढ़ता जा रहा है। बुधवार को तो एक दिन में सोने का भाव 500 रुपये चढ़ गया था। गुरुवार को इसमें महज 100 रुपये की वृद्धि हुई है।

एक जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,100 रुपये था, जो गुरुवार को 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 15 दिन पहले अनलॉक-3 में सोने-चांदी की दुकानें खुलीं, तब भी भाव चढ़े थे, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे गिरने शुरू हो गए थे। यह एक बार फिर चढ़ने लगा है। हालांकि अब भी आपको धैर्य रखना चाहिए, सोने की खरीदारी में हड़बड़ी नहीं दिखाई चाहिए, क्योंकि इसके भाव गिरने की उम्मीद कायम है।

ये कहते कारोबारी

शहर के मशहूर व सबसे पुराने ज्वेलर्स छगनलाल दयालजी के मालिक पीयूष आडेसरा ने बताया कि कोरोना की स्थिति जैसे ही सामान्य होगी, सोने के भाव गिरेंगे। अभी शहर में भले ही कोरोना संक्रमित कम मिल रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही काेरोना के तीसरी लहर की संभावना भी सरकार समेत तमाम डाक्टर जता रहे हैं, जिससे सोने के भाव में उछाल की स्थिति बनी है। यही वजह है कि एक सप्ताह से सोने के भाव चढ़ रहे हैं। एक जुलाई को एकबारगी भाव 400 रुपये बढ़ गया था, तो दो जुलाई को 100 रुपये का उछाल आ गया। इस तरह तीन दिन में 1100 रुपये भाव बढ़ गए थे। देखना होगा कि आगे क्या स्थिति रहेगी। अनलॉक के बाद चांदी का भाव 730 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन पिछले तीन से यह 750 रुपये पर स्थिर हो गया। सोने के भाव चढ़ रहे हैं, लेकिन चांदी स्थिर है।

आज जमशेदपुर में सोने का भाव, रुपये प्रति 10 ग्राम

तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

8 जुलाई : 49,400 : 47,000 : 38,700 : 750

7 जुलाई : 49,300 : 46,900 : 38,600 : 750

6 जुलाई : 48,800 : 46,400 : 38,200 : 750

3 जुलाई : 48,700 : 46,300 : 38,100 : 750

2 जुलाई : 48,500 : 46,100 : 37,900 : 730

1 जुलाई : 48,100 : 45,700 : 37,600 : 730

प्रापर्टी बाजार में मंदी का माहौल

एक तरफ कोरोना काल में सोने के भाव चढ़ रहे हैं, तो उधर प्रापर्टी बाजार में मंदी का माहौल है। बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटू ने बताया कि कंस्ट्रक्शन व्यवसाय एक तरह से ठप हो गया है। पिछले साल भी कोरोना था, लेकिन थोड़ी-बहुत बुकिंग हो रही थी। इस बार तो इंक्वायरी भी नहीं आ रही है। शायद तीसरी लहर की आशंका से लोग डर गए हैं। जमा-पूंजी अपने इलाज के लिए बचाकर रखना चाहते हैं, इसलिए कोई प्रापर्टी में निवेश नहीं कर रहा है। फ्लैट-डुप्लेक्स बनकर खाली पड़े हैं। खरीदार नहीं आने से बिल्डर भी नए प्रोजेक्ट में हाथ लगाने से परहेज कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी