मुसाबनी में 12 किसानों को अनुदान पर दी गई बकरियां

प्रखंड के विभिन्न पंचायों में प्रवासी मजदूर एवं किसानों के लिए बकरी पालन व्यवसाय आय सृजन का मजबूत आधार बन रहा है। कोरोना के कारण दूसर प्रदेश से काम छोड़कर घर वापस लौटे प्रवासी मजदूर अब अपने घर पर रह कर बकरी पालन व्यवसाय में जुट गए हैं..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:00 AM (IST)
मुसाबनी में 12 किसानों को अनुदान पर दी गई बकरियां
मुसाबनी में 12 किसानों को अनुदान पर दी गई बकरियां

संसू, मुसाबनी : प्रखंड के विभिन्न पंचायों में प्रवासी मजदूर एवं किसानों के लिए बकरी पालन व्यवसाय आय सृजन का मजबूत आधार बन रहा है। कोरोना के कारण दूसर प्रदेश से काम छोड़कर घर वापस लौटे प्रवासी मजदूर अब अपने घर पर रह कर बकरी पालन व्यवसाय में जुट गए हैं। पहले अपनी पूंजी से इस व्यवसाय को शुरू किया। अब सरकार ने 90 फीसद अनुदान पर बकरियां उपलब्ध करा दी हैं, जिससे इनका व्यवसाय फलने-फूलने लगा है।

मुसाबनी प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के 12 किसानों को बकरा विकास योजनाओं से अच्छादित किया गया है । इन प्रवासी मजदूर एवं पशुपालक किसानों को सरकार द्वारा 90 फीसद से 50 फीसद तक अनुदान पर ब्लैक बंगाल नस्ल की चार बकरियां एवं एक बकरा दिया गया है। एक किसान को दी गई चार बकरियां एवं एक बकरे की लागत मूल्य 24,368 रुपये है। बताया गया हि 90 फीसद अनुदान पर इन्हें 21,931 रुपये की छूट दी गयी है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. वसीम सिद्धकी, प्रखंड प्रमुख पानमुनि मुर्मू, मुखिया दुलारी सोरेन आदि ने गोहला की भारती मार्डी, चंपा मार्डी, शिबू टूडू, सोनिया हेंब्रम, सोनागड़ा की सलमा मुर्मू, मुसाबनी नंबर नंबर-1 के कृष्ण चंद्र पातर, नजमा खातून, बदिया की उर्मिला राय, पंचमी पातर, चापड़ी के पूर्ण चंद्र पातर को चार बकरियां एवं एक बकरा 90 फीसद अनुदान पर प्रदान किया। वहीं 50 फीसद अनुदान पर पारुलिया के गंगा सागर सीट एवं केंदाडीह के गुरु चरण रजवाड़ को 12,184 रुपये मूल्य पर चार बकरियां एवं एक बकरा दिया गया है। बता दें कि मुसाबनी क्षेत्र में अधिकतर पशुपालक ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां पालते हैं।

chat bot
आपका साथी