एनएसएस की घाटशिला इकाई ने सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जगरुकता रैली

NSS Ghatshila College. घाटशिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने सड़क सुरक्षा को लेकर जगरुकता रैली निकाली। रैली घाटशिला महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर कॉलेज रोड ओवरब्रिज होते हुए घाटशिला बाज़ार परिभ्रमण किया। ये रही पूरी संबंधित जानकारी। काम की खबर...

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:07 PM (IST)
एनएसएस की घाटशिला इकाई ने सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जगरुकता रैली
एनएसएस की घाटशिला इकाई ने सड़क सुरक्षा को लेकर निकाली जगरुकता रैली

 घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक जगरुकता रैली निकाली। रैली घाटशिला महविद्यालय परिसर से शुरू होकर कॉलेज रोड, ओवर ब्रिज होते हुए घाटशिला बाज़ार परिभ्रमण करते हुए वापस कॉलेज परिसर आकर संपन्न हुई। जहां रैली एक सभा में तब्दील हो गई। इस रैली में सभी विद्यार्थी सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन और पोस्टर लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली के माध्यम से

सेफ ड्राइव, फ़ास्ट ड्राइव, लास्ट ड्राइव, चाहे जितनी कम हो दुरी हैलमेट पहनना है जरुरी जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कॉलेज परिसर में सभा को डॉ नरेश कुमार, प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों को रैली में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया और सभी विद्यार्थियों और कॉलेज स्टॉफ से सड़क सुरक्षा नियमों को सम्पूर्ण रूप से अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान ने किया।

मौक़े पर डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार, डॉ एस चंद्रा, प्रो सज्जाद, डॉ कंचन सिन्हा, प्रो सोमा सिंह, प्रो मल्लिका शर्मा, प्रो सोनल पटनायक, प्रो जोधा मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू , सिद्धांत पटनायक, सूपाइ सिंह हांसदा, सुदाम हेम्ब्रम, भवेश कुमार भकत, भागवत कुंडू, सहित सैकड़ों स्टूडेंट्स और वालंटियर्स शामिल हुए है

chat bot
आपका साथी