वनपट्टा को लेकर घाटशिला अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक,लिए गए ये निर्णय Jamshedpur News

Ghatshila Subdivisional forest rights committee. वनपट्टा के लिए प्रखंड स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। समिति अंचल स्तर पर आए पट्टा के आवेदनों पर अनुमण्डल वनाधिकार समिति की बैठक में जांच कर स्वीकृत कर जिला वनाधिकार समिति के पास भेजेगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 03:04 PM (IST)
वनपट्टा को लेकर घाटशिला अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक,लिए गए ये निर्णय Jamshedpur News
घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में वनपट्टा को लेकर आयोजित बैठक में शामिल अधिकारी व सदस्य। जागरण

घाटशिला, जासं। घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक हुई। वनपट्टा के स्वीकृति के लिए अनुमंडल वनाधिकार समिति की बैठक में वनपट्टा के आवेदनों की जांच हुई। इसमें अनुमंडल वनाधिकार समिति के सदस्य,प्रशासनिक अधिकारी व वन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

अनुमंडल के विभिन्न अंचल स्तर पर वनभूमि पर पट्टा के लिए आए आवेदनों की जांच हुई। इसमें वनभूमि पट्टा के लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों के स्वीकृति के लिए जांच कर चर्चा की गई हैं। बैठक में एसडीओ सत्यवीर रजक, रेंजर दिनेश कुमार, अंचल अधिकारी रिंकु कुमार,  वनाधिकार समिति की सदस्य सह प्रमुख हीरामनी मुर्मू, पंसस मुचिराम भूमिज समेत सभी अंचल कार्यालय के कर्मचारी व अंचल निरीक्षक शामिल रहे। 

वनपट्टा के लिए प्रखंड स्तर पर निर्धारित किए गए लक्ष्य 

वनपट्टा के लिए प्रखंड स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। समिति अंचल स्तर पर आए पट्टा के आवेदनों पर अनुमण्डल वनाधिकार समिति की बैठक में जांच कर स्वीकृत कर जिला वनाधिकार समिति के पास भेजेगी।

chat bot
आपका साथी